वकील की पिटाई के मामले ने पकड़ा तुल, वकीलों की हड़ताल
इब्ने हसन जैदी.
कानपुर. वकील को पीटने का मामले ने पकड़ा तूल। वकीलों ने काम काज किया ठप्प ।कानपुर में आक्रोशित वकील हड़ताल पर चले गए । कल रात सिपाहियो ने बार एशोसियेशन के पूर्व संयुक्त मंत्री को मार पीट कर थाने लाये थे। जिसके बाद देर रात काफी वकीलों ने थाना कोहना पहुँच कर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा काटा और विरोध प्रदर्शन किया था।
वकीलों ने आरोपी दो सिपाहियो की अरेस्टिंग की मांग की थी। पुलिस और वकीलों की इस कहा सुनी और हाथा पाई के बाद घण्टो वकीलों ने अपने साथी अधिवक्ता के समर्थन में हंगामा काटा था । कानपुर के कल्याणपुर सी ओ संजीव दीक्षित ने तत्काल प्रवभाव से दो आरोपी सिपाहियो को निलंबित कर दिया था लेकिन वकील सिपाहियो की अरेस्टिंग की जाने की जिद पर अड़े हुए है और इसे मुद्दा बना कर हड़ताल पर चले गए । आक्रोशित बकीलो का कहना है कि जब तक अरेस्टिंग नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी वही पुलिस और वकीलों के झगड़े में अपने मुकद्दमे के लिए वादी परेशान है।