रोजगार हेतु सरकार की नीति ‘पकौड़ानॉमिक्स’ – पी चिदंबरम
आफताब फारुकी
नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा पेश आज अंतरिम बजट को जहा एक ओर विपक्ष आखरी बजट के तमगे से नवाज़ रहा है। वही दूसरी तरफ लगातार विपक्ष हमलावर भी सरकार पर है। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार द्वारा पेश बजट की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर इस सरकार की नीति ‘पकौड़ानॉमिक्स’ की है।
उन्होंने कहा कि नेशनल सेंपल सर्वे ऑफिस का डाटा कभी सरकार पारित नहीं करती है, लेकिन यह सरकार ऐसा तर्क दे रही है। यह स्वीकार नहीं किया जा सकता। आंकड़े कहते हैं कि बेरोजगारी का डर 45 सालों में सर्वाधिक है और सरकार के पास जवाब तक नहीं है।