धान के खेत मे मिला अज्ञात महिला का शव, नहीं हुइ शिनाख्त

चंद्र प्रताप सिंह “बिसेन”
बलिया :- सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के उचराव गांव के समीप तिलौली – भरथांव मार्ग पर पूर्व मंत्री राजधारी सिंह के बाग के सामने विजयी सिंह के धान की खड़ी फसल में लगभग 20 मीटर अन्दर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी। मृतका की उम्र लगभग 22 वर्ष के आसपास आंकी गई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां देखने के लिये अगल बगल के गांवो से महिला, पुरुष दौङ पङे। देखते-देखते वहां हजारो की भीड़ इकट्ठी हो गई लेकिन फिर भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
बताते चलें कि खेतों मे धान की कटाई हार्बेस्टर से हो रही थी कि शाम 5.30 बजे के आसपास विजयी सिंह के खेत मे तीन चक्कर मशीन चला ही था की मशीन मे कुछ फंसने के एहसास पर ड्राइवर ने निचे उतर कर देखा तो मशीन के कटर के निचे एक महिला का शव मिला जिसे देखकर ड्राइवर भौचक्का होकर शोर मचाने लगा जिससे वहां मौजूद लोग नजदीक आकर देखा तो पाया कि उस महिला को पहले से ही मारकर खेत में फेंक दिया गया है । आनन-फानन में पुलिस को सुचना दी गयी तथा यह बात आसपास के गांवों मे जंगल में आग की तरफ फैल गया। चारो तरफ से लोग घटना स्थल पर दौड़ पङे। सुचना मिलते ही सीओ रसड़ा श्रीराम, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्दपुर अशोक कुमार यादव, माल्दह चौकी प्रभारी आर डी यादव मय फोर्स तत्काल धटना स्थल पहुच कर आवश्यक जांच परताल किये। मृतका के गले मे मंगलसुत्र, दोनो पैरों में पायल व दो -दो अंगुली में बिछिया तथा हाथों मे सफेद मोती लगे कगंन पहनी हुई थी और वहीं पड़ा एक थैले में दो पालीथिन मिला जिसमें एक पर सिद्धार्थ नगर व दुसरे पर चौक बलिया के दुकान का पता था। खबर लिखे जाने तक शव पुलिस के संरक्षण में थाने मे रखा गया है अभी तक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *