शहीद का शव पहुचते ही भीग गई ज़िले की सभी पलके
संजय ठाकुर
मऊ : घोसी थाना क्षेत्र के ग्राम सरायगंगा पब्बी (कलहापुर) में कलामुद्दीन उर्फ मुन्शी खां के बड़े पुत्र रजीउद्दीन उर्फ दानिश का शव दिन के दो बजे ज्योंही पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया। वाराणसी एयर पोर्ट से सैनिक के शव को इजराइल अहमद 20 ग्रिनेडियर यूनिट, नायब सुबेदार नेसार खां, नायब सुबेदार खीम बहादुर, नरेन्द्र एमएच वाराणसी, साजन बहादुर मल्ल, रविन्द्र सिंह ने एम्बूलेंस गाड़ी में लेकर गांव आये शव के साथ उनके बटालियन के 10 जवानों सहित नायब सुबेदार नौशाद खान भी मौके पर आए। गांव में एक दिन पहले से पसरे सन्नाटे एवं गम के बीच सभी इस घटना को लेकर दुखी नजर आये। पिता मुंशी खां माता सरताज तीन भाई हिफजुर्रहमान, ताबिस व आकिब तथा 24 फरवरी 2016 को हुए शादी की पत्नी शबाना खानम व दो बहने अर्शी व शब्बू के गम व दर्द उनके आंशुओ में झलक रहे थे। एम्बूलेंस से सैनिक के शव उतरते ही चन्द मिनटों में सैकड़ो की भीड़ जमा हो गयी। गांव का हर हिन्दू-मुस्लिम परिवार शव को देखने को बेताब रहा। दानिश के व्यवहार, कुशलता, मृदुभाशी एवं अच्छे जेहन की लोग चर्चा कर रहे थे। इस होनहार युवक ने 18 वर्ष की उम्र पुरी होते ही 2002 मे आर्मी मे नियुक्त हुआ और 2 नवम्बर 2016 को 12 बजे दिन मे अपने अधिनस्त रिक्रूटों को अग्नि शमन यंत्र के प्रशिक्षण देते समय घटना का शिकार हो गया। पूर्व मंत्री फागू चौहान, भाजपा नेता योगेन्द्र राय, उपजिलाधिकारी आरडी पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी रविंद्र सिंह, प्र•ाारी निरिक्षक आरके सिंह ने पुष्प अर्पित कर सलामी दिया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष आनन्द वरनवाल, ग्राम प्रधान शकीला बानो, प्रधान प्रतिनिधि मोअज्जम खान, पूर्व प्रधान फैयाज अहमद, शमशाद अहमद, सत्यप्रकाश वरनवाल, बाबा शमशाद, जफरूद्दीन, किसान नेता देवप्रकाश राय, नेसार अहमद, वफाउल्लाह खान, रामप्यारे यादव, घोसी चेयरमैन वसीम एकबाल, जिला पंचायत सदस्य अवधेश बागी, पूर्व प्रधान इसरार खान, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।