मोहसिन-ए-इन्सानियत फाउंडेशन चैरिटेबल हेल्थ क्लिनिक और निःशुल्क कानूनी सलाह केंद्र
मोहम्मद कुमैल
कानपुर. मोहसिन-ए-इन्सानियत फाउंडेशन की तरफ से मीरपुर कैंट रस्सी वाली मस्जिद के सामने मौलाना मतिनुल हक ओसामा कासमी की सरपरस्ती में एक चैरिटेबिल हेल्थ क्लीनिक और एक कानूनी सलाह केंद्र का उदघाट्न मुख्य अतिथि राकेश वर्मा एचओडी हृदय रोग संस्थान कानपुर और विशिष्ट अतिथियों आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपई और कैंट विधायक सुहेल अंसारी के द्वारा किया गया। संस्था के चेयरमैन डॉ इक़बाल अहमद और अध्यक्ष डॉ आफताब आलम ने सभी मेहमानों का तहेदिल से स्वागत किया।
मोहसिन-ए-इंसानियत फाउंडेशन का मकसद गरीब और असहाय लोगो को उचित इलाज मुहैय्या कराना और ज़रूरत मंदो को विशेषज्ञ वकीलों द्वारा सही कानूनी सलाह दिलवाना है। इस समारोह का संचालन संस्था के महासचिव मोहम्मद शारिक इक़बाल के द्वारा किया गया
इस समारोह में मुख्य रूप से, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद शहबाज़, शाहनवाज़ अहमद, अंकुश श्रीवास्तव, मोहम्मद आसिफ खान, मनोज प्रजापति, सैय्यद आदिल अली, मोहम्मद शारिक खान, हुमैर अकील, फहीम असलम, हुसैन खां, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद आमीन, डॉ अबुसामा खुर्शीद, डॉ अभिनीत शुक्ला, डॉ रश्मि शर्मा, डॉ जफर अंसारी, डॉ एस जे खान, डॉ अविनिश, डॉ अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।