घोसी (मऊ) के प्रमुख समाचार रूपेंद्र भारती के संग

घोसी /मऊ घोसी कोतवाली के हाजीपुर गांव स्थित राजकीयपशुचिकित्सालय का शनिवार की रात्री में ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने अस्पताल में रखे रजिस्टर के साथ कुछ उपकरण चुरा लेगये।इस सम्बंध में पशु चिकित्साधिकारी डॉ अवनीश उपाध्याय ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा हेतु तहरीर दी दिया है।

कोतवाली में दिए गए तहरीर के अनुसार रविवार की सुबह पशुधन प्रसार अधिकारी व्यास मुनि अस्पताल आये तो पाया कि पशु चिकित्सालय का ताला टूटा हुआ है,और समान बिखरा हुआ था।इस उसने 100नम्बर पुलिस को सूचित किया।पाया कि चिकित्सालय में रखा ओपीडी रजिस्टर के साथ अन्य रजिस्टर गायब थे।साथ ही फायरिंग आयरन सेट,कैची,थर्मस,छोटे जानवरो को दवा पिलाने का यंत्र आदि समान गायब थे।सूचना पाकर पहुचे पशु चिकित्सक डॉ अविनाश उपाध्याय ने कोतवाली में आकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दिया।

घोसी /मऊ संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा घोसी तहसील मुख्यालय पर रविवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहाकि आर्थिक रुप से पिछड़े सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण देना भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही पार्टी की मिली भगत एवं साजिश से हुआ । आरक्षण लागू होने पहले बसपा एवं सपा ने समर्थन दे दिया था । ये सभी पार्टिया अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति एवं पिछड़ों का हक मार रहें हैं । इनसे सतर्क रहने की जरुरत हैं । आप ऐसे नेता को चुने जो बहुजन का कल्याण करने वाला हो । वर्तमान सरकार मूल निवासियों का आरक्षण समाप्त करने की साजिश कर रही हैं । जिसे कदापि सहन नहीं किया जायेगा । इसके लिए लगातार आंदोलन किया जायेगा । तहसील कार्यालय में पहुंच कर धरनारत वक्ताओं ने तहसीलदार ओपी पाण्डेय को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंप कर यथाशीघ्र कार्यवाई का मांग किया । अध्यक्षता रामकृपाल भारती एकने संचालन संतोष कुमार ने किया । इस अवसर पर रविन्द्र खरवार , विक्रम बासफोर , प्रमोद गुप्ता , शैलेन्द्र कुमार , रामशब्द भारती , परदेशी , हरिद्वार गोड़ , रामानंद , रोशन , राजदिलावर , उषा देवी इंद्रावती देवी , शिवानंद आदि उपस्थित रहें ॥

घोसी /मऊ स्थानीय नगर के बड़ागांव मोड़ के पास रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल घोसी के तत्वावधान में अण्डर 19 के क्रिकेटर उजैर खान का समारोह पूर्वक भव्य स्वागत किया गया ।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल घोसी के अध्यक्ष अभय तिवारी एवं आदर्श नगर पंचायत घोसी के पूर्व चैयरमैन वसीम एकबाल उर्फ चुन्नू खान ने कहाकि इस घोसी के लाल ने स्वयं ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया हैं । जिससे सभी को गर्व का अनुभव हो रहा हैं । उजैर खान से सीख लेकर अन्य युवाओं को अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करना चाहिए । सभासद अखिलेश कन्नौजिया एवं अखिलेश श्रीवास्तव ने कहाकि खेल कूद में प्रतिभाग करने से स्वयं के साथ ही साथ सामुदायिकता एवं एकत्व की भावना बढ़ती हैं । जिससे व्यक्ति समाज में आगे बढ़ता हैं । इसलिए क्रिकेटर उजैर खान के चयन से अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी । जिससे लक्ष्य से भटके हुए युवाओं को अपने लक्ष्य तक जाने का मार्ग प्रशस्त होगा । इसके पूर्व लोगों ने उजैर खान का फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया । जिससे क्रिकेटर उजैर खान भी अभिभूत हो गये । इस अवसर पर स्वागत करने वालों में एहतेशाम शेख , अवधेश सोनकर , वसीउल , दुरुल हसन , अकेला , शकील खान , सलमान , मोनू खान , प्रीतम , फैजान , पैगम्बर , जमाल , प्रदीप , अंकुर , शम्सी आदि शामिल रहें ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *