थारु ग्राम सुरमा में हाथियों ने मचाया उत्पात
फारूख हुसैन
चन्दनचौकी पलिया कलाँ (खीरी) आदिवासी जनजाति थारु क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का तांडव लगातार जारी है। मंगलवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने धुसकिया और बलेरा में उत्पात मचाया था। वहीं बुधवार की रात को एक बार फिर थारु ग्राम सुरमा में कई बीघा गन्ने की फसल को तहस-नहस कर दिया । ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ पार्क प्रशासन के खिलाफ रोष है।
बुधवार रात दुधवा पार्क के जंगल से निकले लगभग दो दर्जन से ज्यादा हाथियों के झुंड ने थारु ग्राम सुरमा में धावा बोल दिया और वहां के किसान हरीशचन्द्र राना पुत्र लालजी की दस बीघा गन्ने की फसल ठलू पुत्र सलिगराम की सात बीघा तथा रामलाल पुत्र गर्भू की आठ बीघा गन्ने की फसल को खाकर तथा रौंद कर नष्ट कर डाला । गांव वालों के जाग जाने और गोला पटाखा आदि दागने से नाराज हाथियों ने ग्रामीणों को दौड़ा लिया। हाथियों ने गांव के लालू पुत्र बंधू के कच्चे घर की दीवार तोड़ डाली जिससे ग्रामीणों में दहशत व्यप्त है। ग्रामीणों में पार्क प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यप्त है। इससे पुर्व मंगलवार को हाथियों ने थारु ग्राम बलेरा और धुसकिया में जमकर उत्पात मचाया था । कई किसानों की दर्जनों बीघा गन्ने की फसल को नष्ट कर दिया था ।