डॉ संजय सिंह ने पुलिस कर्मियों को बताया मधुमेह और ब्लड प्रेशर से सुरक्षित रहने का तरीका
संजय ठाकुर
मऊ : रिर्जव पुलिस लाइन में शारदा नारायन हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं चेयरमैन डॉ संजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन मऊ में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर की उपस्थिति में डॉ संजय सिंह (ह्रदय व मधुमेह रोग विशेषज्ञ) ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित पुलिसकर्मियों को मधुमेह, ब्लडप्रेशर से बचने के उपाय ,कारण,बचाव के बारे में बताए
उंन्होने बताये कि प्रतिदिन 45 मिनट टहलें, हरी सब्जी, मौसमी फलो का सेवन करें, तली भूनी चिजां का सेवन कम से कम करें, अपना ब्लडप्रेशर व शुगर का हमेशा जॉच कराये, आगे ब्लडप्रेशर व शुगर के लक्षण के बारे मे कहा कि सीने में दर्द होना ,बेचैनी होना, पसीना आना, घभराहट होना आदि ब्लडप्रेशर के लक्षण है व थकान होना, अचानक वजन कम होना, बार बार पेशाब होना ,आखां के रोशनी का कम होना, किसी घाव का जल्दी न भरना आदि मधुमेह के लक्षण होते है।आगे पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से कैसे दूर रहे इस के बारे में भी स्वास्थ्य जागरूकता सम्बंधी बाते बताए। क्योकि समाज को सुरक्षित रखने के लिए पुलिसकर्मियों को भी स्वस्थ होना जरूरी है। इसके साथ ही उपस्थित पुलिस कर्मियों का निःशुल्क जाँच व परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस निःशुल्क जाँच व परामर्श शिविर में कुल 120 पुलिस कर्मी एवं उनके परिवार को हास्पिटल के मेडिकल टीम द्वारा निःशुल्क जाँच व परामर्श एवं दवा वितरण किया गया तथा मधुमेह, ब्लडप्रेशर ,सॉस की जॉच निःशुल्क किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधिक्षक श्री शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सी0 ओ0 सिटी श्री आलोक कुमार जायसवाल,मऊ कार्यवाहक आर0 आई0 श्री चेतन सिंह , शहर सभी थानाध्यक्ष ,शिवकुमार सिंह, अजीत सिंह,जयप्रकाश,दुर्गेश आदि लोग उपस्थित रहे।