श्री चित्रगुप्त महासभा ने किया महोत्सव का आयोजन
समीर मिश्रा
कानपुर। श्री चित्रगुप्त महासभा के तत्वधान में मोतीझील लॉन मैं हुए समारोह में समाज के लोगों का सम्मान कर कायस्थ समाज की सभी 12 वर्गों को एक होने का वाहन किया गया महोत्सव के दौरान शिक्षाविदों एवं मेधावी समानता कर गदगद हो उठे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शालवी श्रीवास्तव ने सात समंदर पार में तेरे पीछे पीछे आ गया गीत पर डांस प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया मुंबई के कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पीसकर सभी का मन मोह लिया इस दौरान हुए रंगारंग कार्यक्रम में माहौल में रंग भरा मोतीझील में आयोजन की शुरुआत दरिया प्राप्त राज्य मंत्री डॉ राम आसरे कुशवाहा ने किया इस दौरान समाज के लोगों ने भगवान चित्रगुप्त के जयकारे लगाकर माहोल को भव्य कर दिया समारोह में समाज के छोटे बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी की वाह वाही लूटी मक्का ने मुझसे संदेश दिया कि समाज की एकता से ही शक्ति का प्रदर्शन होता है कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम शंकर श्रीवास्तव धर्म कुमार सिंह को सम्मानित किया गया समाज के मेधावीयों कोर्स चल कर उनका हौसला बढ़ाया गया समारोह के दौरान समाज की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया गया इस दौरान महासभा के संस्थापक अध्यक्ष राकेश चंद्र श्रीवास्तव, ज्ञान स्वरुप सक्सेना, हास्य कलाकार राजीव निगम, वरिष्ठ पार्षद कमल बेबी शुक्ला, अमिताभ बाजपेई, भोपाल सौर्य, स्मारक में सहयोगी आशीष श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।