बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अन्जनी राय

चाकु से हमला करने वाले आठ पर मुकदमा

​बलिया : सिकन्दरपुर पुलिस ने भड़िकरा निवासी गोलू यादव पुत्र नन्दजी यादव समेत 08 के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया है। इन अभियुक्तों पर शौच करने जाते समय वादी पर फावड़ा व चाकू से हमला करते हुए गाली गलौज देने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस ने दर्ज किया ; चार लोगों के खिलाफ लूट का केस

बलिया : भीमपुरा पुलिस ने उघरन निवासी अमरदेव सिंह पुत्र अज्ञात समेत चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया है। इन अभियुक्तों पर वादिनी के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे पंखे, आलमारी, 05 कम्बल-रजाई,गद्दा, गैस सिलेन्डर, चूल्हा तथा लगभग दो लाख रुपये के आभूषण लूटने का आरोप है।

फटा स्टोव, पुत्री को बचाने में पिता भी झुलसे

बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा गांव निवासिनी चुन्नी (18) पुत्री हरेराम यादव गुरुवार की सुबह खाना बनाते समय स्टोव फटने से बुरी तरह झुलस गई। उसे बचाने गये हरेराम यादव भी झुलस गये। आनन-फानन में चुन्नी को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, हरेराम यादव का उपचार सोनबरसा में चल रहा है।

दो मंजिला मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

बलिया : दोकटी गांव में गुरुवार की शाम को बिजली के शार्ट सर्किट से मुन्ना तुरहा के दो मंजिला पक्के मकान में लगी आग में 50 हजार नगदी समेत गहना आदि सामान जल कर खाक हो गया। अगलगी के समय घर पर कोई नहीं था। आसपास के लोगों के प्रयास से आग पर किसी तरह से काबू कर लिया गया।

अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी

बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर थाना सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के डूबा विहरा गांव में  लगभग एक लाख लीटर लहन, लगभग 50 कुन्तल गुड व भारी मात्रा में नौशादर व यूरिया व 1000 लीटर कच्ची शराब नष्ट की गई।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *