संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 36 में एक शिकायत का निस्तारण
फ़ारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। मंगलवार को एसडीएम एस सुधाकरन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों की 36 शिकायतें आईं।
जिसमें से एक शिकायत का ही मौके से निस्तारण किया गया।
एसडीएम एस सुधाकरन की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 25, पुलिस की चार, विकास विभाग की चार, विद्युत विभाग की एक, नगर पालिका की एक शिकायतों सहित कुल 36 शिकायतें दर्ज की गईं। इसमें से राजस्व विभाग की एक शिकायत का मौके से ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में तहसीलदार अनिल कुमार यादव, बीडीओ विनय कुमार, खंड शिक्षाधिकारी ओंकार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव, संपूर्णानगर कोतवाल आदर्श कुमार सिंह के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समाधान दिवस में नशे का कारोबार बढ़ने को लेकर एसपी को संबोधित एक पत्र सपा नेता अताउर रहमान ने दिया। जिसमें नशे का कारोबार रोकने को लेकर एसपी से मामले का संज्ञान लेने की बात कही