आखिर क्यों ? आये दिन धँस जाते है भारी वाहन
अंबेडकरनगर
आलापुर तहसील क्षेत्र के सरयू/घाघरा नदी पर स्थित बिड़हरघाट पुल को जोड़ने वाला लिंक मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके चलते कभी कभार भारी वाहन लिंक मार्ग पर फंस जाते हैं । लिंक मार्ग इस कदर क्षतिग्रस्त हुआ है कि सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं जिसमें हल्की बूदाबांदी में तालाब जैसी स्थिति हो जाती हैऔर लोगों को आवागमन में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव से पूर्व सरयू नदी पर स्थित बिड़हरघाट पुल का उद्घाटन किया गया था। पुल निर्माण के बाद से लिंक मार्ग दो बार क्षतिग्रस्त होचुका है ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार दो -दो बार निर्माण के बावजूदलिंक मार्ग क्षतिग्रस्त क्यों हो रहा है? इस बाबत उप जिलाधिकारी आलापुर विनय गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है यदि शिकायत मिलती है तोउच्चाधिकारियों को इस बाबत पत्र लिखा जाएगा