आम आदमी पार्टी जयपुर के कार्यकर्ताओ ने मोदी सरकार का पुतला फूंका
अब्दुल रज्जाक थोई
जयपुर- 3 नवम्बर 2016 को आम आदमी पार्टी जयपुर ने दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार के भारतीय सैनिकों के प्रति अत्याचारी और अन्यायपूर्ण व्यवहार के लिए प्रदर्शन किया है. सैनिको की वन रैंक वन पेंशन की जायज मांगो के समर्थन में जिला संयोजक श्री पी. एन. मंदोला ने कहा कि सैनिको की यह मांग काफी लम्बे समय से हैं
जिसे कि सरकार को ठीक ढंग से लागू करना चाहिए. कल हुयी सैनिक की आत्महत्या से पूरा देश शोक और सकते में है. सैनिक की आत्महत्या से सरकार की “वन रैंक वन पेंशन” लागू करने में कोताही और लापरवाही सामने आ गयी है और लोगो को संशय है कि सरकार इसे लागू करवा भी रही है या नहीं.
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी जयपुर के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का पुतला बना कर फूंका. जिला सचिव अनूप चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार सैनिको के सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लेने में तो आगे रहती है लेकिन जब भारतीय सैनिको के अधिकार की बात आती है तो बगले झाँकने लगती है और अगर कोई उन्हें उनकी संवेदनहीनता की याद दिलाता है तो उन्हें जेल में डाल देती है. आम आदमी पार्टी सरकार के इस अन्यायपूर्ण व्यवहार के लिए उससे लगातार संघर्ष करती रहेगी.