रंज नदी पर बना पुल कराया गया ध्वस्त, बालू की बोरियां लगाकर बनाया गया था रास्ता, रोकी गई थी जलधारा
प्रत्यूष मिश्रा
करतल (बांदा)। करतल चैकी क्षेत्र के ग्राम बड़ैछा में बालू कारोबारियों ने रंज नदी की जलधारा को रोकते हुए बालू की बोरियां भरकर पुल बनाया था। पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तो करतल चैकी प्रभारी ने राजस्व कर्मियों को साथ लेकर सीमांकन कराया और मौके पर रहकर जेसीबी मशीन के जरिए पुल ध्वस्त करा दिया गया। इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा रेखा बनी रंज नदी खनन माफियाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इसका जीता जागरण उदाहरण ग्राम बड़ैछा की रंज नदी पर वैकल्पिक पुल बनाकर ग्राम अमरछी मप्र जिला पन्ना निवासी खनन माफिया इन दिनों दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा लाल सोने की लूट खुलेआम दिनरात करने पर आमादा हैं। मुखबिर की सूचना पर पहुंचे स्थानीय चैकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने राजस्व की संयुक्त टीम सहित पहुंच खनन माफियाओं को खदेड़ा एवं बालू कारोबारियों द्वारा बनाए गए पुल को जेसीबी मशीन के जरिए ध्वस्त करा दिया। संयुक्त टीम में करतल चैकी प्रभारी अभिषेक सिंह, अंगनूराम कानूनगो और स्थानीय लेखपाल सुशील आदि मौजूद रहे।