तुर्की ने अपने 74 सैनिकों का नाम आतंकवादियों की सूची में शामिल कर दिया
आफ़ताब फ़ारूक़ी
तुर्की का गृहमंत्रालय जिन लोगों का नाम आतंकवादी गुटों की सूची में शामिल कर चुका है अब तक उनकी संख्या 1028 हो चुकी है।
तुर्की के गृहमंत्रालय ने इस देश के 74 पूर्व सैनिकों का नाम आतंकवादियों की सूची में शामिल कर दिया।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के गृहमंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी करके अपने इन 74 सैनिकों की गिरफ्तारी के लिए लगभग सात करोड़ लीरे का इनाम रखा है और घोषणा की है कि यह लोग उन 490 सैनिकों में शामिल हैं जो 15 जुलाई 2016 में होने वाले विफल विद्रोह के बाद देश से भाग गये हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों का नाम तुर्की का गृहमंत्रालय आतंकवादी गुटों की सूची में शामिल कर चुका है अब तक उनकी संख्या 1028 हो चुकी है।
तुर्की सरकार का मानना है कि फत्हुल्लाह गूलेन और उनके समर्थकों ने एक गुट गठित करके 15 जुलाई वर्ष 2016 के सरकार विरोधी विद्रोह का दिशा- निर्देशन किया था पंरतु गूलने ने बारमबार इस आरोप का खंडन किया है।