बलिया:रघुनाथपुर मोड़ से ग्राहक सेवा के संचालक के साथ लूट के अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंजनी राय
बलिया:- पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा शातिर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 06.02.2019 को सायं मुखबिर की सूचना पर नगरा पुलिस एंव स्वाट टीम सोनापाली चर्च के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल ग्लैमर यूपी 54 एडी 4613 पर सवार 03 व्यक्तियों को रोकना चाहा तो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से असलहों से फायर करने लगे।
पुलिस टीम द्वारा अपने को बचाते हुए 02 अपराधियों विवेक सिंह उर्फ बब्लू सिंह पुत्र रामशबद सिंह ग्राम सहबदिया थाना रौनापार जिला आजमगढ़ एंव अंकित कुमार पुत्र अमरनाथ गुप्ता ग्राम उसरी(सरधा) थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर लिया तथा 01 अपराधी पुलिस टीम पर फायर करते हुए फरार हो गया। पकड़े गये अभियुक्तों से 02 अदद तमंचा, 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर तथा दिनांक 04.02.2019 को रघुनाथपुर मोड़ से ग्राहक सेवा के संचालक विरेन्द्र सिंह से लूटे गये रूपयों में से 17200 रू0, 01 अदद डेल कम्पनी का काले रंग का बैग, 02 अदद रजिस्टर, 13 अदद पासबुक, 01 अदद प्रमाण पत्र सीएसपी एंव घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ग्लैमर यूपी 54 एडी 4613 बरामद किया । इस सम्बन्ध में पूर्व में ही मु0अ0सं0 16/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत है।