छोटे बच्चों को मां का दूध अवश्य पिलाएं डॉ आर एन चौरसिया
कानपुर. समीर मिश्रा
दीपावली गुजरते हैं सर्दी ने दस्तक दी सुबह और शाम को हल्की हल्की सर्द हवाएं चलने लगी है जहां एक तरफ मौसम बदल रहा है सुबह हल्की हल्की सर्द हवा चलती है तो दोपहर में गर्मी हो जाती है इसका असर मानव के शरीर पर भी पड़ता है बदलते मौसम के लिए घंटाघर स्थित मोहन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर आर एन चौरसिया ने बदलते मौसम के लिए कुछ उपाय बताएं उन्होंने कहा कि तापमान बदल रहा है सुबह हल्की हल्की ठंडी रहती है और दोपहर में गर्मी हो जाती है
जिसके कारण बच्चों पर इसका असर देखा जाता है जुखाम खासी बुखार निमोनिया बच्चों के ऊपर बदलते मौसम के कारण इन का प्रकोप बच्चों पर देखा जाता है उन्होंने कहा कि राधे बच्चों को पंखे की तेज हवा में ना सुलाएं बच्चों को ढककर रखें बच्चों को सोते समय चादर या किसी कपड़े से उड़ा दे पानी को पका कर पिए हल्का खाना दे छोटे बच्चों को मां का दूध इन्हें और बड़े बच्चों को दूध गरम करके साफ बर्तन में दें जुखाम खांसी होते ही डॉक्टर की सलाह जरूर लें पसली चलना सांस में आवाज आने पर लापरवाही ना करें डॉक्टर को जरूर दिखाएं