तो क्या खराब सडक ने ली भान्जे की जान और किया मामा को घायल
कानपुर
राजेन्द्र केसरवानी ,मो नदीम के साथ मनीष गुप्ता की रिपोर्ट.
आये दिन होने वाले इन सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह निकलकर सामने आ रही है वो है सड़को का खस्ता हाल होना जिसकी वजह इस तरह के हादसों में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है नयी निर्माण की गई सड़के चन्द रोज़ में ही बद से बत्तर स्थिति में पहुच जाती है जिस पर चलना मौत को दावत देने के बराबर होता है निरन्तर हो रहे हादसों के बाद भी हमारा शासन प्रशासन कानो में तेल और आखो में काला चढ़ाये बैठा हुआ है तभी उसे घटिया सड़को की वजह से हो रहे हादसे दिखाई नही दे रहे बहरहाल अगर जल्द ही उन ठेकेदारो के खिलाफ कार्यवाही ना की गई जो मोटी कमाई के चक्कर में घटिया सड़क निर्माण करा रहे है तो आये दिन रोज़ इस तरह के हादसे होना कोई नयी बात नहीं होगी।
ऐसा ही कुछ हमने देखा रेलबजार थाना क्षेत्र के अर्तगत घंटाघर पुल पर. तकरीबन रात के दस बजे होंगे कि स्कूटी सवार मामा भान्जे का भीषण एक्सीडेन्ट हुआ जिसमे भान्जे की मौके पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार किदवई नगर निवासी मामा गुड्डू और भांजा सोनू घण्टाघर से अपने घर किदवई नगर जा रहे थे कि घण्टाघर पुल पर तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित लोडर ने स्कूटी पर टक्कर मार दी जिसमे मामा गुडडू बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए और भांजे सोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
मौके पर मौजुद लोगो ने बताया कि सडक पर गड्डे और सड़क से उखड़ी हुई बजरी फैली होने के कारण स्कूटी स्लीप हो गई थी और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने कुचलता हुआ मौके से फरार हो गया दोनो युवक नशे मे भी बताये जा रहे है घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने इसकी सुचना पुलिस को दी मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष रेल बाजार सतीश कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुचकर मृतक सोनू की बॉडी को एम्बुलेंस में लादकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और घायल मामा को तुरन्त उपचार के लिए उर्सला हॉस्पिटल में भर्ती कराया