बलिया आंचलिक समाचार अखिलेश सैनी और अनमोल आनंद के साथ

हुआ सायकल वितरण 

बलिया रसड़ा मथुरा पीजी कालेज के प्रांगण में बुधवार के दिन श्रमिकों को दर्जा प्राप्त मंत्री सपा के प्रदेश सचिव पूर्व विधायक सनातन पांडेय बारह सौ साइकिल सहायता योजना के तहत  वितरण किया इस मौके पर मुख्य अतिथि सनातन पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो गरीबों के लिए जो गांव से चलकर में शहर में में घूमकर मजदूरी करते  थे

वह समय से पैदल काम पर नहीं पहुंच पाते थे उनको मजदूरी नही मिल पाता था उनका परिवार भूखे पेट रहना पड़ जाता था  इसी को ध्यान में रखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे उत्तर प्रदेश में लाखों लाखों की संख्या में गरीबों को साइकिल बांटने का कार्य किया जो समय से अपने काम पर पहुंचे जाए रसड़ा  विधानसभा में बारह हजार गरीबों को साइकिल बांटा गया मुख्यमंत्री ने गरीबों को ध्यान में  मुख्यमंत्री ने गरीब महिलाओं के लिए गांव में जब प्रसव के समय उनके पास पैसा की अभाव मे अपना इलाज नहीं   करा पाती थी। वह शहर के हॉस्पिटल उनके लिए 102 एंबुलेंस  चलाया  , रास्ते पर चल रहे  गरीब लोगो का दुर्घटना हो जाता था जहां दम तोड़ देते थे उनके लिए 108 एंबुलेंस चलाया , प्रदेश मे पचपन लाख गरीब परिवार महिलाओं को समाजवादी पेंशन देने का कार्य किया, रसड़ा क्षेत्र  में 28 वर्षों से नहर खोद कर  पड़ी हुई थी किसानों के लिए पानी देने का कार्य किया , इसी काम के दम पर मैं आप लोगों से अपील करता हूं आने वाले 2017 विधानसभा चुनाव में साइकिल पर ही बटन दबाकर पुनः  सपा को  प्रदेश मे सरकार बनाने का कार्य करें जो अधूरा पड़ा कार्य पूरा हो सके और  गरीबों को मदद मिल सके किसानों का मौत अगर किसी प्रकार की मौत हो जाती थी तो  उनका कोई मदद करने वाला नहीं था उनके मरने के बाद किसानों को पांच लाख का बीमा देने का कारण अगर कोई किया आजादी के बाद तो समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया है वह प्रदेश ओजस्वी  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया इस मौके पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पी निषाद अरविंद सिंह वीरेंद्र सिंह विनोद यादव शुरेस यादव पुरुषोत्तम यादव रामश्रंगार यादव कमलेश यादव  इजहारुल हक डॉ अहमद हसन रितेश यादव जमुना यादव मोइनुद्दीन अंसारी अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर दशरथ सिंह संचालन गुलजार अहमद ने किया

ट्रक की चपेट में आने से सायकल सवार की मौत 

बलिया रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के हिता का पूरा गांव के समीप एक साइकिल सवार युवक ने मंगलवार की देर रात ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया यह वाकया उस समय हुआ की रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी राम जीत राम उम्र  26 वर्ष अपने भाई राजेश राम को लेने रसड़ा रेलवे स्टेशन आ रहा था  रामजीत राम का बड़ा भाई राजेश राम छत्तीसगढ़ के रायपुर में नौकरी करते थे छठ पूजा के लिए घर आ रहे थे मंगलवार की देर शाम अपने बड़े भाई को लेने रसड़ा रेलवे स्टेशन आ रहा था साइकिल से हिता का पूरा गांव के समीप स्थित  आजाद चौराहे के पास अभी पहुंचा था कि  बलिया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार रामजीत को  सामने से रौद कर मऊ के तरफ फरार हो गया आसपास के लोगों ने साइकिल सवार रामजीत राम को  रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने  मृत घोषित कर दिया रसड़ा कोतवाली  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के पिता गोपीचंद राम ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध कोतवाली मे तहरीर दे दिया पुलिस छानबीन मे जुट गई है

आपसी झगड़े में खूब चले लाठी डंडे, 2 महिलाओ सहित 8 घायल 

बलिया रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम गाँव में मंगलवार की देर रात दो पटीदार चाचा भतीजे जमीन को लेकर आपस में भिड़ गए जिसमें दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे में दो महिलाओ सहित दो पक्षो से आठ लोग घायल हो गए सभी घायलों को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया इलाज के बाद दोनों पक्षों के तरफ से रसड़ा कोतवाली में तहरीर दे दी गई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया कोतवाली क्षेत्र के जामगांव में मंगलवार के रात देर रात जितेंद्र वर्मा और तेज बहादुर वर्मा दोनो चाचा और भतीजे है इन दो पटीदार जमीन विवाद वर्षो से चली आ रही थी मंगलवार की रात जितेंद्र वर्मा तेज बहादुर वर्मा तू तू मैं मैं होने लगी मामला इतना तूल पकड़ा की दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे ईट पत्थर चलने लगा जिसमें एक पक्ष से स्वामीनाथ गौड़ उम्र  59 वर्ष  जितेंद्र वर्मा 30 वर्ष कौशल्या देवी 55 वर्ष  स्व राम किशन वर्मा मायादेवी 40 वर्ष पति श्रीनाथ वर्मा दूसरे पक्ष तेजबहादुर वर्मा 60 वर्ष राहुल वर्मा उर्फ अभिनाश 20 वर्ष  बृजमोहन वर्मा 33 वर्ष गाजीपुर जनपद के थाना मरदह निवासी मोटेहु जीतेंद्र राम 26 वर्ष  घायल हो गए सभी घायलों को आसपास के लोगों ने रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां दोनों पक्ष इलाज के बाद एक दूसरे के विरुद्ध रसड़ा कोतवाली मे तहरीर दे दिया मौके पर पहुंचे रसड़ा कोतवाल अनिल चंद तिवारी ने गांव वालों में की शिकायत पर तेज बहादुर वर्मा द्वारा बाहर के लोगों से बुलवा कर गांव वालों को भी पिटाई कर दी पहुंचे रसड़ा  कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद तिवारी ने गाजीपुर जनपद के थाना मरदह निवासी मोटेहु  जितेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया बाहर से आए गुंडे लोगों का मोटरसाइकिल गांव वालों ने आग के हवाले कर दिया गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी रसड़ा कोतवाल  ने पुलिस फोर्स तैनात कर दिया

दो पहिया वाहन के टक्कर से बृद्धा घायल

मालीपुर बलिया। आज दिनांक 2 नवम्बर 2016 को गौवापार मोड़ पर अचानक दो पहिया वाहन की टक्कर से एक वृद्ध व्यक्ति  घायल हो गया।हालत गंभीर देख परिजनों ने मऊ जनपद के लिए घायल को लेकर रवाना हो गए। आपको बता दें की शुबह 6 बजे की करीब बालेश्वर यादव(52) सौच से वापस घर लौट रहे थे की अचानक तेज रफ़्तार से आरही दो पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मर दी।समाचार लिखे जाने तक मऊ से ट्रामा सेंटर बाराणसी के लिए डाक्टरो ने रिफर कर दिया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *