नीरज परिहार के संग पिनाहट, बाह के समाचार, जाने कहा हत्या कर शव को कुवे में दफना दिया लुटेरो ने

हत्याकर शव कुऐ में दफनाया,रूपये लूटे

आगरा-बाह।  थाना बाह क्षेत्र के गॉव पार्वतीपुरा में एक मामला सामने आया है।जहां एक व्यक्ति से जमीन के रूपये लूटने के बाद अज्ञात लोगो ने व्यक्ति की हत्याकर शव को गांव के पास बंद पड़े कुऐ में फेंक कर मिट्टी डालकर दफना दिया।
जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के पार्वतीपुरा गॉव निवासी किसान लाखनसिहं पुत्र रामकिशन उम्र 55 बर्ष ने 26 अक्टूबर को अपनी जमीन को 10 लाख रुपए में बेचा था। पुत्र प्रेमसिहं के मुताबिक जमीन बेचने के उन्हे 7 लाख रूपये नगद जमीन खरीदने वाले ने दिये बैनामा होने के बाद किसान देररात तक घर वापिस नही लौटा जिस पर परिजनों को शंका हुई और उन्हौने व्यक्ति को चारों तरफ तलाशा मगर कोई अतापता नही चला समय बीत जाने के बाद परिजनों ने थाने में अधेड की गुमशुदगी दर्ज कराई।गांव के ग्रामीण ने परिजनों को गांव से बाहर बने कुऐ पास के खेत से मिटटी को खोदकर कुऐ में डालने की बात कही।शक होने पर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने जेसीबी मशीन से कुऐ की 30 फीट तक खुदाई कराई।मगर किसान का शव बरामद नही हुआ।पुलिस बेरंग लौट गई।शंका होने पर बुधवार सुबह परिजनों की ग्रामीणों के साथ फाबडों से 10 फीट मिटटी को और खोदा तो किसान का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर  हत्या के मामले को सुलझाने के लिए जांच में जुट गई ।मृतक के पुत्र प्रेमसिंह  की तहरीर गांव के ही आरोपी भूपेन्द्र, हरेन्द्र, जनकसिहं के खिलाक हत्या का मुकददमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़कने के लिए दबिश देरही है।वही सभी आरोपी फरार है।

बंदूक लूटी,विरोध करने पर की पिटाई 


आगरा-बाह।थाना चित्राहाट क्षेत्र के अन्तर्गत गांव रानीपुरा निवासी राजेन्द्र सिंह का आरोप है कि बीती रात को तीन अज्ञात लोग रंगबाजी करते हुए उनके घर में घुस आये और परिजनो से गाली गलौज करते हुए लाइसेंसी बंदूक उठाकर ले जाने लगे।जिसका उनके सहित परिजनों ने विरोध किया।जिस पर तीनों रंगबाजो ने परिजनों को जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए बंदूक लेकर भाग गये।पीडित ने तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ थाना पंहुचकर तहरीर दी है।पुलिस मामले की जॉच कर रही है।

पुलिस की मौजूदगी में स्टीमर पर नदी पार हुए यात्री

आगरा-पिनाहट । कस्बा क्षेत्र से सटी चम्बल नदी पिनाहट घाट पर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की जनता के लिए हर वर्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा 15 अक्टूबर से 15 जून तक के लिए पेन्टून पुल का निर्माण नदी पर कराया जाता है। मगर पीडब्लयूडी विभाग की लापरवाही के चलते इस वर्ष पेन्टून पुल समयावधि के बाबजूद भी नहीं बन सका है। जिससे दोनों प्रदेशों की जनता को परेशानी का सामना करना पड रहा है पेन्टून पुल ठेकेदारों की माने तो पीडब्लयूडी विभाग के कर्मचारी पुल बनने में देरी करवा रहे है। जिसकी बजह से पुल बनने में देरी हो रही है। नदी पर पेन्टून पुल नही बनने के कारण मंगलवार को भैयादूज के मौके पर हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी सैंकडों की संख्या मे महिलाओं पुरूषों और बाइक सवारों की भीड उमडी। संचालित स्टीमर पर संख्या से ज्यादा यात्री पार किये जा रहे थे। वहीं सुबह से नदी पार करने के लिए दर्जनों की संख्या में लोगों ने अपना अडडा जमा दिया था। लोग स्टीमर पर नदी पार करने के लिए एक दूसरे से झगड रहे थे जिस पर स्टीमर ठेकेदारों ने पुलिस का सहारा लिया पुलिस ने बेकाबू भीड को  खदेडा त‌ब जाके स्टीमर नदी पर संचालित हो सका। देर शाम तक लोग नदी पार करने के लिए नदी के दोनों छोर पर सैंकडों की संख्या में पडे रहे। खतरे को भॉपते हुए मंगलवार देर रात थाना पिनाहट पुलिस ने स्टीमर चालक और इंजन चाबी को कब्जे में लेकर थाने ले आई और स्टीमर संचालन को पूर्णरूप से बंद करा दिया ताकि कोई घटना न घट सके। जिससे यात्रियों को अपने घर वापस बैरंग लौटना पडा। वही दूसरे दिन बुधवार सुबह से ही चम्बल नदी के दोनों छोर पर सैंकडों की संख्या में भीड एकत्रित हो गयी। जिस पर पुलिस ने झगडे करने वाले यात्रियों बमुश्किल  भीड पर काबू पाया। उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में स्टीमर का संचालन कराया। और यात्रियों को लिमिट संख्या में पार कराया। देर शाम तक पुलिस द्वारा यात्रियों को पार कराया जा रहा था। नदी पर पेन्टून पुल देरी होने पर सैंकडों की संख्या में लोगों का लोक निर्माण विभाग के खिलाक आक्रोश देखने को मिला।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *