बीएसए के निरिक्षण में कई के रुके वेतन वही 2 शिक्षक पुरुस्कृत हुवे
अन्जनी राय
बलिया : बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राकेश सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के सीयर के कुछ विद्यालयों का किया निरिक्षण। इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय सीयर खुला था और कुछ बच्चे भी मौजूद मिले लेकिन आधा दर्जन शिक्षक व शिक्षिका अनुपस्थित मिली।
बीएसए ने अनुपस्थित स्कूल स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने व उसे सर्विस बुक में दर्ज करने का आदेश दिया। इसके अलावा बीएसए के निरीक्षण में इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय अवायां तथा प्रावि सीयर नंबर दो पर ताला लटकता मिला। बीएसए ने इन शिक्षकों का वेतन बाधित करते हुए बीईओ के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, प्रावि सरयां की जांच करने पहुंचे बीएसए वहां की व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट दिखे। बच्चों की हाजिर जवाबी व स्कूल में साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्था से संतुष्ट बीएसए ने प्रधानाध्यापक विजय शंकर गुप्त व सहायक अध्यापक नीतू को पुरस्कृत किया। बीएसए ने स्पष्ट किया कि बेहतर काम करने वालों को हर हाल में सम्मान मिलेगा तो लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी बिल्कुल तय है।