राहुल गांधी ने लखनऊ की सडको पर चौकीदार चोर है के लगवाये नारे, वीडियो हुआ वायरल
अनुपम राज
लखनऊ: लोकसभा चुनावों के अनकरीब आते आते जहा सभी दल अपनी अपनी कमर कसना शुरू कर दिये है वही भाजपा के लिये मुश्किलों का बढ़ना भी जारी है। अभी तक सार्वजनिक मंच और सोशल मीडिया पर चौकीदार चोर है के नारे बुलंद करने वाले राहुल गांधी ने आज लखनऊ की सडको पर चौकीदार चोर है के नारे लगवा दिये। पूर्वी यूपी का प्रभारी और पार्टी महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लखनऊ पहुंची और रोड शो किया। पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
#Lucknow में भी शोर है, #ChowkidarChorHai!#NayiUmeedNayaDesh pic.twitter.com/Jr5tNx6VCF
— Jitu Patwari (@jitupatwari) February 11, 2019
वहीं, मध्यप्रदेश में काग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी रोड शो के दौरान ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवा रहे हैं। जीतू पटवारी ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लखनऊ में भी शोर है, चौकीदार चोर है! भले ही इस वीडियो के शेयर होते ही भाजपा समर्थक सोशल मीडिया पर जीतू पटवारी के खिलाफ कमेन्ट कर रहे है मगर सडको पर लगे इन नारों ने बहुत कुछ अंदाज़ करवाना शुरू कर दिया है कि इस बार भाजपा की डगर आसन नही होनी है।
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, जन जन की यही पुकार, अब अलविदा जुमला सरकार। इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘अद्भुत, ऐतेहासिक, जनसमर्थन के लिए धन्यवाद लखनऊ। संकेत साफ हैं – सरकार जाने को है, बदलाव आने को है। ज्योतिरादित्य ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘हो चुका है आगाज़ परिवर्तन की लहर का जन जन के साथ विकास की नींव रखेंगे हम’
बताते चले कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रोड शो के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर इस देश का कोई दिल है तो यह उत्तर प्रदेश है। अब मैंने प्रियंका और सिंधिया जी को यहां का महासचिव बनाया है। मैंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जो सालों से अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ इन दोनों को लड़ना है और प्रदेश में न्याय वाली सरकार लानी है।’