महिला शक्ति का सम्मान हमारी संस्कृति: मंजू

प्रत्यूष मिश्रा

बांदा। भाजपा महिला मोर्चा का विधान सभा तिंदवारी का कमल शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत आशा बहुओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व महिला मोर्चा पदाधिकारियों को माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र व पत्रक भेंट कर सम्मानित किया गया। कमल शक्ति अभियान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंजू शुक्ला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि महिला शक्ति का सम्मान हमारी संस्कृति की विशेषता है श्रीमती शुक्ला ने अपमान न करिए नारी का इसमें भविष्य जो डालता है पुरुष जो कल का है उसी की गोद में पलता है गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

वही माताओं बहनों की 50 प्रतिशत भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि आगे 2019 के महा समर में मोदी जी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने तक चैन से नहीं बैठना यह आपसे वचन लेने आई हूं बुंदेलखंड की वीर धरा पर महिलाओं की शौर्य और वीरता जगजाहिर आपका ज्ञान भक्ति साधना व सत्य का स्वर्णिम इतिहास रहा है बुंदेलखंड की देवी तुलना री का त्याग भी संसार ने देखा है।

कहा कि नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान के तहत हर कदम इसकी सफलता की ओर बढ़ते हुए महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने हेतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय अंत्योदय कार्ड मुद्रा योजना विधवा पेंशन विवाह पंजीकरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं ने देश की तस्वीर बदल दी है लड़कियों को एक बेहतर भविष्य प्रदान करने हेतु सुकन्या समृद्धि योजना अहिल्याबाई का निशुल्क शिक्षा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना योजना तथा स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता द्वारा की गई और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर सभी का आभार जताया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता पूर्व चेयरमैन बांदा विनोद जैन तिवारी चेयरमैन मुन्नी देवी कार्यक्रम संयोजिका निरुपमा सिंह तथा कार्यक्रम प्रभारी ममता त्रिपाठी द्वारा पुष्प गुच्छ माल्यार्पण अंग वस्त्र प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती शुक्ला सहित मंचासीन पदाधिकारियों का सम्मान किया यह विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी मंडल अध्यक्ष भाजपा रमेश चंद्र पांडे के अलावा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रेखा सिंह तथा सुनीता मिश्रा उर्मिला सिंह पटेल मातृशक्ति की प्रदेश मंत्री संतोष मिश्रा मोदी विचार मंच की सरिता सिंह पार्वती गुप्ता सुधा गुप्ता गीता सिंह सहित महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष राखी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन युवा नेता दीपू मिश्रा द्वारा किया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *