वारदात की योजना बनाते 4 आये पकड़ में.

कानपुर. समीर मिश्रा के संग मनीष गुप्ता.
आज दिनांक 29.10 .2016 के दोपहर को पुलिस महानिदेशक रेलवे गोपाल गुप्ता व पुलिस अधिछक रेलवे  कवीन्द्र प्रताप सिंह (इलाहाबाद) द्वारा चलायें जा रहे अभियान में जी0आर0पी0 कानपुर प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय व टीम के एस 0आई0 अमित पांडेय , के साथ ,कांस्टेबल मो0जकरिया, राजेश कुमार निर्मल ,राजेश सिंह साथ  चेकिंग के दौरान हैरिश गंज  पर पुल की तरफ पम्प हाउस के पास रात्रि में समय करीब 2.30 बजे 4 व्यक्ति चोर व जेबकतरा  की योजना बनाने की सुचना पर  चोरी के उपकरण  क़तर,पिलास, पेचकस,आरी,चाभी का गुच्छा आदि के साथ  गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त के नाम लाला मकसूद  पुत्र अजीमुल हसन निवासी बगिया इमाम थाना कोतवाली जिला कन्नौज, मो0इरफ़ान  पुत्र मो0उस्मान निवासी असर्फबाद थाना चकेरी जिला कानपुर नगर, गोलू पुत्र रामलखन निवासी डी0 पी0 एस0कॉलेज थाना गोविंदनगर कानपुर नगर, राजु बाल्मीकि पुत्र शंकर निवासी बशमंडी थाना रायपुरवा कानपुर है. इनको गिरफ्तार कर इन पर  मु0अ0स01616 /16 धारा 401 आई0पी0सी0 का अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।
पूछताछ में इन्होंने बताया की हमलोग काफी अर्से से ट्रेनों में चोरी व जेबकतरी का अपराध करते हैं हमलोग बाँदा,कानपुर, इटावा, टुंडला,और लखनऊ,के स्टेशन पर अपराध करते है  और आज शिकार की तलाश में थे की आप लोगो ने पकड़ लिया ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *