डी.डी.ओ.ने बच्चो को दिया धनतेरस का तोहफा
वाराणसी-सूबे की सरकार की योजनानुसार जिला विकास अधिकारी रमाशंकर तिवारी ने शुक्रवार को सोनिया स्थित बेसिक प्राथमिक विद्यालय के बच्चेा को धनतेरस का तोहफा दिया उन्होने हर बच्चो को तोहफे स्वरूप एक स्टील की थाली और एक गिलास दिया इस मौके पर बेसिक शिक्षाधिकारी जय करन यादव सोनिया के पार्षद शंकर विश्नानी,खण्ड शिक्षाधिकारी दशाश्वमेघ जोन के बृजेश कुमार राय,समन्वयक आशीष बारी,उपस्थित थे तोहफा पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे।
इस मौकेेे पर मुख्य अतिथि डी.डी.ओ. रमाशंकर तिवारी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि जब अभिवावक जागरूक होंगे तभी उनके बच्चे भी जागरूक होंगे शहरो की अपेक्षा गांवो के स्कूल के बच्चे मे जागरूकता की कमी है उन्होने उनमे बदलाव लाने की जरूरत पर बल दिया वही बी.एस.ए.ने कहा कि हमे अपनी क्वालिटी सुधारनी होंगी हम चाहते है कि हम अपने बच्चो को अधिक से अधिक चीजें दें बच्चो को सही शिक्षा देंगे तभी उनका सर्वांगीण विकास सम्भव है।बाद मे मुख्य अतिथि ने विद्यालय की स्वच्छता को भी सराहा।कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि व बी.एस.ए.द्वारा माल्यार्पण व बालिकाओं के स्वागत गान से किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.एस.ए. जयकरन यादव ने तथा संचालन ए.बी.एस.ए.बृजेश कुमार राय ने किया इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से एड्रा समन्वयक विपिन सिंह,कीर्ति गुप्ता तथा अध्यापिकायें शामिल थी।
सी.ओ.कैण्ट ने पाण्डेपुर से अतिक्रमण हटवाया
वाराणसी-दीपावली व धनतेरस आदि त्योहारो के मद्येनजर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को सी.ओ.कैण्ट राजकुमार यादव ने स्वयं मोर्चा सम्भाला और अभियान चलाया अभियान अर्दली बाजार से चलाकर सड़क के किनारे रखे गोमटी व उन दुकानदारो को खदेड़ा जो यातायात मे बाधक बने हुए थे कचहरी,गोलघर, पक्की बाजार होते हुए पाण्डेपुर पहुंचकर अवैध तरीके से ठेला रखकर फल व अन्य सामान बेंचने वालो को खदेड़कर पीछे करवाया बेतरतीब ढंग से खडे़ आटो को चेतावनी देते हुए निर्धारित स्टैण्ड पर ही खड़ा करने की हिदायत दी पाण्डेपुर चैराहे से लालपुर सब्जी मण्डी मे सड़क के किनारे अवैध कब्जा कर दुकान करने वालो चेतावनी देते हुए पीछे कराया।अतिक्रमण हटाने वाली पुलिस टीम मे इंस्पेक्टर कैण्ट,चैकी इंचार्ज अर्दली बाजार पर्व कुमार,कचहरी व पाण्डेपुर के चैकी इंचार्ज व अन्य पुलिस हमराह शामिल थे।
अधिकारी जाति पूछकर काम न करें-व्यास जी गौड़
वाराणसी-किसी भी विभाग या संस्था मे अधिकारी किसी भी एस.सी.,एस.टी. की कैटेगरी मे आने वालो से जाति पूछकर कार्य न करें कार्यो मे लेटलतीफी या लापरवाही बरदाश्त नही की जायेगी अगर इसकी शिकायत मिली तो उस अधिकारी को कत्तई बख्शा नही जायगा।उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति,जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष व्यास जी गौड़ ने गुरूवार को सर्किट हाउस मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दोेैरान कही।उन्होने बताया कि इस तरह की जो भी शिकायत हमारे पास दर्ज होगी उसपर विधिवत कार्यवाही की जायेगी सुरही ग्राम के प्रधान गुड़िया केा तहसीलदार व पूर्व प्रधान द्वारा लगातार परेशान करने की शिकायत पर अधिकारियो द्वारा जांच की रिपोर्ट मांगी गयी है वही एस.डी.एम. राजा तालाब के भी उत्पीड़न करने की रिपोर्ट मांगी गयी है।उन्होने अस्पतालो के इर्द गिर्द घूम रहे दलालो को चिन्हित कर कार्यवाही करने के लिए सी.एम.ओ. को निर्देश दिया।बैठक मे समाज कल्याण अधिकारी समेत कई विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।