बरेली के ओशो केंद्र की ओर से किया जाएगा ‘ध्यान शिविर’ का आयोजन
करिश्मा अग्रवाल
बरेली। ओशो ध्यान केंद्र, बरेली की ओर से 23 फरवरी को संध्या सत्संग,24 फरवरी से 16 मार्च तक इक्कीस दिवसीय ‘सक्रिय ध्यान शिविर’ और 17 मार्च को एक दिवसीय ‘ध्यान उत्सव’ का आयोजन किया जायेगा।
23 फरवरी को बदायूँ रोड स्थित सर्वोदय नगर में संध्या 6 बजे से संध्या सत्संग और उत्सव के अलावा इक्कीस दिवसीय ओशो सक्रिय ध्यान प्रयोग में भागीदारी के लिए पंजीकरण भी किए जाएंगे। यह ध्यान प्रयोग 24 फरवरी से 17 मार्च तक आयोजित होगा। ध्यान शिविर सुबह 7 बजे से शुरू होगा। इस प्रयोग में सहभागिता शुल्क 210/- है,ओशो पुस्तकालय के सदस्यों के लिए शुल्क 105/- रहेगा।
ओशो ध्यान दीप के सदस्यों के लिए यह निःशुल्क है।17 मार्च को ओशो ध्यान दीप केंद्र पर एक दिवसीय ध्यान उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।दोनों कार्यक्रमों के लिए सहभागिता शुल्क 500 /- है,वहीँ ओशो ध्यान दीप के सदस्यों के लिए यह शुल्क 300/- है।अधिक जानकारी के लिए कार्यक्रम समन्वयक स्वामी चेतन अनाम या मा प्रेम निर्मला,अथवा आयोजक स्वामी योग चैतन्य से सम्पर्क किया जा सकता है। संपर्क सूत्र: 9411658172