लापरवाही हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ जाना पड़ेगा जेल
बोर्ड परीक्षा की बैठक में डीएम ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को दिए कड़े निर्देश
अंजनी राय
बलिया: बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम भवानी सिंह खंगारौत ने कुंवर सिंह इंटर कालेज में रविवार को सभी केंद्र व्यवस्थापक, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट संग बैठक कर शासन की और अपनी मंशा जाहिर कर दी। कहा, कहीं भी कोई कमी मिली तो दोषी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तो होगी ही, जेल भी जाना पड़ेगा। इसलिए पूरी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच परीक्षा सम्पन्न कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी मुख्य विषयों की परीक्षा बाकी है। इससे पहले एकाध जगह लापरवाही बरती गई जिसका परिणाम सबके सामने है। दोषी जेल की सलाखों के पीछे हैं। इसलिए प्रयास यही करें कि ऐसी नौबत न आए। बोर्ड परीक्षा में जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन ईमानदारी से करें। मेहनती परीक्षार्थियों के साथ यही न्याय होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने परीक्षा से जुड़े अहम दिशा निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही बरतने पर अब तक हुई बड़ी कार्रवाई की भी जानकारी दी।
कक्ष निरीक्षक की कमी को पूरा करेंगे बेसिक अध्यापक
जिलाधिकारी ने कहा कि जहां कक्ष निरीक्षकों की कमी की समस्या आए, वहां के केंद्र व्यवस्थापक समय रहते अवगत कराएं। बीएसए को निर्देश दिया कि जरूरत के हिसाब से बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाएं। अगर कोई अध्यापक ड्यूटी में लापरवाही करता है तो सख्ती बरतें। बैठक में अतुल तिवारी, सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक मौजूद थे।