रंगोली को लोगों ने सराहा, एसडीएम ने दीप जलाकर रंगोली प्रदर्शन का किया आगाज
चंद्र प्रताप सिंह “बिसेन”/अन्जनी राय
बलिया : दीपावली से पूर्व धनतेरस पर पिपरौली बड़ागांव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों ने सपनों के रंगोली को धरती पर आकार दिया। जिसे देख हर किसी ने खूब सराहा। एसडीएम बाबूराम ने आकर्षक रंगोली पर दीप जलाकर रंगोली प्रदर्शनी का आगाज किया और छात्रों के एक-एक रंगोली का अवलोकन किया।
इस दौरान छात्रों ने अधिकारियों को हैप्पी दिवाली बोला तो एसडीएम ने भी छात्रों के कलाकृतियों की खूब सराहना की। प्रिंसिपल डा. जेआर मिश्र व प्रबंधक केके मिश्र ने भी खूब छात्रों को बधाई दी। उप प्रिसिंपल शीला मिश्र ने कहा कि बच्चों की रंगोली उनके मन के उन्मुक्त कला का प्रदर्शन है।
वहीं न्यू सेंट्रल पब्लिक अकादमी पर भी प्रबंधक सतीश दुबे के देखरेख में छात्रों ने रंगोली प्रदर्शनी लगाई। इसमें कक्षा एक से 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। मुख्य ब्रांच पर प्रधानाचार्या पूनम एवं सिटी ब्रांच में प्रधानाचार्या श्रीमती रुमिता शर्मा के नेतृत्व में रंगोली प्रतिभागियों को क्रमश सीनियर व जूनियर ग्रुप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रंगोली की घोषणा भी की गई।