कादीपुर,सुल्तानपुर:-चीन द्वारा निर्मित समानों के बहिष्कार हेतु सर्वजन संदेश यात्रा
प्रमोद कुमार दुबे/ हरी शंकर सोनी
आज कादीपुर में दयाराम पांडेय जी की अध्यक्षता में चीन द्वारा निर्मित सामानों को स्थानीय लोगों के द्वारा दिवाली के मौके पर चाइना निर्मित वस्तुओ को बहिस्कृत करने के लिए कादीपुर में पैदल मार्च कर सरदार पटेल चौक पर चाइना के सामानों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और संकल्प लिया की इस दिवाली पर हम सभी चाइना निर्मित सामानों का उपयोग नही करेंगे। अबकी बार दीपावली पर स्वदेशी (अपने देश में निर्मित वस्तुओ) का उपयोग करेंगे कादीपुर चौराहे पर चीन के विरोध स्वरूप चाइना के सामानों का बहिष्कार करते हुए आज चाइना सामानों की होलिका जलाई। व्यापारियों के द्वारा आह्वान किया कि देश के विकास और चाइना के विरोध में आगे आएं। ताकि देश की पूंजी देश में ही रहे और त्योहारों की अपनी परंपरा भी कायम रह सके।स्थानीय लोगों के द्वारा प्रण किया गया कि पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान को हमारे देश की तरक्की नहीं देखी जा रही। दोनों देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। यहां तक की ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियों का पानी चीन ने रोक दिया है। ऐसे में चाइना निर्मित सामानों का बहिष्कार किया जाना जरूरी है।
दयाराम पाण्डेय और सर्वेश सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल केंद्र सरकार से मांग करता है कि चाइना से आने वाले सामानों पर पाबदी लगा कर अपनी नीतियों से पड़ोसी मुल्कों को सबक सिखाए।भारत की उदारवादी नीति का फायदा पाकिस्तान और चीन उठा रहे हैं। इस मौके पर दयाराम पाण्डेय, अंकित सिंह,सर्वेश सिंह,घनश्याम जायसवाल, विनोद सोनी, प्रदीप,श्यामचंद्र आदि लोग मौजूद रहे