जारी है डेंगू का नगर में प्रकोप
अनंत कुशवाहा
अंबेडकरनगर. टाण्डा में डेंगू बुखार से मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। बुखार से पीड़ित ज़िला अस्पताल से रिफर मुसहाँ निवासी 42 वर्षीय महिला की आज मौत हो गई है ।टाण्डा नगर पालिका परिक्षेत्र के अंतर्गत स्थित मोहल्लाह मुसहाँ निवासी शमीम अहमद की 42 वर्षीय पत्नी फरजाना खातून का आज निधन हो गया है। मृतक महिला डेंगू बुखार से पीड़ित थी और प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा उसे जिला अस्पताल भेजा गया था जहाँ से उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा फरजाना खातून को लखनऊ ले जाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। स्थानीय सलारगढ़ कब्रिस्तान में आज बाद नमाज़ जुमा उसे दफन कर दिया गया। मुस्लिम बाहुल्य नगरी में डेंगू बुखार का प्रकोप लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसात एक माह के अंदर ही उक्त महामारी से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है जबकि जनचर्चा है कि मरने वालों की संख्या पचास के आंकड़े को पार कर चुकी है। ज़िलाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में फॉगिंग व चूने का छिड़काव किया जा रहा है।