बलिया की अन्य प्रमुख खबरें अन्जनी राय के संग, जाने क्यों पकड़ा 100 नंबर पर फ़ोन करने वाली युवती के पिता को पुलिस ने

धनंजय पांडेय हत्याकांड का हुआ खुलासा, शराब के नशे में हुआ था विवाद, दो आरोपी गिरफ्तार

बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छितनहरा रेल लाइन के पास झाड़ी में 20 अक्टूबर को मिले रसूलपुर निवासी धनंजय पाण्डेय (38) का शव के मामले को खुलासा पुलिस ने कर दिया। हत्यारोपी अमरजीत पाण्डेय निवासी खिरौली तथा मुकेश कुमार निवासी रसूलपुर को प्यारेलाल चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी डीके चौधरी ने बताया कि युवक घर से 16 अक्टूबर को खिरौली गांव में एक निमंत्रण पर गया हुआ था। पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि उसी रात निमंत्रण पार्टी के दौरान जमकर शराब की बोतलें चली और नशे की हालत में जमकर लाठियों से मारपीट हुई जिससे घायल होकर धनंजय पाण्डेय गिर पड़ा। कुछ ही पल में वह दम तोड़ दिया। आरोपियों ने बताया कि उसी रात शव को रेल लाइन किनारे हम दोनों फेंक दिए।

100 नंबर पर छेङछाङ की शिकायत पङी मंहगी, गलत सूचना पर युवती के पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया : पुलिस को 100 नंबर पर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराना एक युवती को उस वक्त महंगा पड़ गया जब पुलिस ने आरोपियों संग उसके पिता को भी हिरासत में ले लिया। बैरिया थाना क्षेत्र के चौबे टोला गांव निवासी श्रीभगवान चौबे की पुत्री ने पुलिस के हेल्पलाइन 100 नंबर पर डायल कर शिकायत दर्ज कराया कि उनके पड़ोसी विजय चौबे द्वारा बुलाए गए लोग घर में घुसकर छेड़खानी और मारपीट कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने विजय चौबे समेत उनके पक्ष के आधा दर्जन लोगों सहित शिकायतकर्ता के पिता श्रीभगवान चौबे को भी हिरासत में ले लिया।
थानाध्यक्ष संजय सिंह यादव के अनुसार कि जांच में छेड़खानी की बात गलत निकली। दोनों पक्षों में पहले से ही चल रहा है विवाद।

शुक्रवार को भृगु एक्सप्रेस आनंद विहार के लिए होगी रवाना

बलिया : रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु शुक्रवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से आनंद विहार दिल्ली के लिए भृगु एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे। वह नई दिल्ली स्थित रेल भवन के कांफ्रेंस हॉल से दूरवर्ती झंडी व स्थानीय स्तर पर भाजपा सांसद भरत सिंह व सपा के राज्य सभा सांसद नीरज शेखर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उपभोक्ता विद्युत शिविर का आयोजन, 6 लाख 38 हजार की वसूली

बलिया : रसङा कोतवाली परिसर स्थित विद्युत कार्यालय पर उपभोक्ता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक तरफ जहां बकाएदारों से 6.38 लाख रुपये वसूले गए वहीं पांच को नया कनेक्शन दिया गया।

जापलिन गंज चौकी इंचार्ज सरफराज खान सङक दुर्घटना में घायल

बलिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर के पास गुरुवार को बाइक से गिरकर जापलिनगंज चौकी इंचार्ज सरफराज खां घायल हो गए। जिला अस्पताल में इनका इलाज कराया गया।

शिक्षा विभाग में बङी कार्यवाई, बीएसए ने रोका 42 प्रधानाध्यापकों के वेतन, विभाग में मची खलबली

बलिया : बीएसए डॉ.राकेश सिंह ने खातों में पर्याप्त बजट होने व बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी विद्यालयों की रंगाई-पोताई में लापरवाही बरतने वाले 42 प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान को अग्रिम आदेश तक रोक दिया। इसमें पंदह ब्लाक के 25 तथा नवानगर के 16 प्रधानाध्यापक शामिल हैं। इसके अलावा अनुशासनहीनता में बेरूआरबारी के उप्रावि मिश्रवलिया के सहायक अध्यापक का वेतन भी बाधित किया गया है। बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग के कर्मचरियों में हडकंप मचा हुआ है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *