भारत-नेपाल पत्रकार संघ का हुआ गठन, एशियाई पत्रकार संघ के गठन पर बनी सहमति

भारत नेपाल पत्रकार संघ का हुआ पुनर्गठन

फारुख हुसैन

पलियाकलां-खीरी। भारत नेपाल सीमाक्षेत्र के प्रबुद्ध पत्रकार बन्धओं की बैठक उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले स्थानीय बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल सभागार में आयोजित हुई, दोनों देशों के महत्त्वपूर्ण मुद्दों, वैश्विक आतंकवाद सहित राष्ट्र रक्षा के मुद्दे प्रमुख रहे।

इंडो नेपाल बैठक सहभागिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकारों ने माँ सरस्वती के समक्ष धूप दीप के साथ माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बैठक के दौरान दोनों देशों के मध्य बहुआयामी संबंधों को दृष्टिगत रखते हुये मानव तस्करी, सीमा पर आवागमन करने वालों का शोषण व उनसे दुर्व्यवहार, नेपाली क्षेत्र में सुविधा सीमा बढ़ाने, नकली नोट, तस्करी, सीमावर्ती ग्रामों में स्मैक आदि नशों का बढ़ता व्यापार, धार्मिक समारोहों में परस्पर सहभागिता, नागरिक सुविधा हेतु सटही काउण्टर, बसई-पुनर्वास एवं ग्वारीफंटा खाई विवाद प्रकरण, खाद्यान्न परिवहन के साथ साथविभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के साथ विस्तृत रूप रेखा बनाई गयी साथ ही साथ संगठन का विस्तार करने एवं एशियाई देशों के पत्रकारों का संयुक्त संगठन बनाने का प्रस्ताव पारित किया। मानवीय संवेदना व्यक्त करते हुए आजतक चैनल के वरिष्ठ पत्रकार ने दोनों देशों की जेलों में सामान्य अपराधों के तहत पैरवी के आभाव में वर्षों से बन्द लोगों को न्याय दिलवाकर रिहा करवाने का प्रस्ताव रखा जिसे सबने एक स्वर में स्वीकार किया।

बैठक के दौरान नेपाल राष्ट्र के ख्याति प्राप्त पत्रकार एभि न्यूज चैनल के ब्यूरो प्रमुख हिकमत रावल ने व्यस्तता के कारण भारत नेपाल पत्रकार संघ अध्यक्ष पदभार से पदमुक्त होने का प्रस्ताव कर नवीन कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा जिसपर सर्वसम्मति से सहमति के उपरांत भारत नेपाल पत्रकार संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा करते हुये संरक्षक हिकमत रावल ने अध्यक्ष के रूप में दिल बहादुर छत्याल, उपाध्यक्ष विवेक पाण्डेय व लोकेन्द्र बिष्ट, महासचिव शिवराज भट्ट व उमेश गुप्ता, सचिव जय गुप्ता हरीश विक व शिशिर शुक्ला, कोषाध्यक्ष टेकराज जोशी व राहुल गुप्ता व भरत शाह, दिनेश वर्मा, विकास दिक्षित, अमरजीत सिंह “रिंकू”, फारूक हुसैन, दीर्घराज उपाध्याय, अभिषेक वर्मा व मनोज शर्मा को सलाहकार समिति, रामचंद्र शुक्ला, सुरेश मिश्रा, उम्मीद भागचंद, हिकमत रावल, हेमंत कौडियल को संरक्षक, सुशील दोगाना, हरीश जोशी, अमिता गंगवार, दीपक ओली, रमा भट्टाराई, निर्ज़ेश मिश्र, अमन गुप्ता, महेश भदौरिया, विष्णु अग्रवाल, प्रशांत मिश्रा व निर्मला खण्डयाल को सदस्यता की घोषणा की गयी।

कार्यक्रम का साफलता पूर्वक संचालन युवा पत्रकार उमेश गुप्ता द्वारा प्रभावशाली ढंग से करते हुए पत्रकार बंधुओं के द्वारा अतिथि पत्रकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट करवाये गये। कार्यक्रम के समापन पर भारत नेपाल के समस्त लेखनी उपासकों ने वैश्विक आतंकवाद की निंदा करते हुये जम्मू कश्मीर के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये दो मिनट का मौन धारण किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *