पटाखों की सजी दूकानें, रामलीला मैदान बना पटाखों का बाजार, तीन दिन रहेगा गहमा गहमी
अन्जनी राय
बलिया : अगले तीन दिन तक रामलीला मैदान का नया नाम पटाखा बाजार होगा। छठ पूजा समिति बलिया ने सुबह में ही रामलीला मैदान में एक व्यवस्थित नक्शा बनाकर दुकानों के लिए स्थान आरक्षित कर दिया था। शाम तक जिला प्रशासन से अस्थाई लाइसेंस प्राप्त कर दुकानदार रामलीला मैदान में पहुंचने लगे और छठ पूजा समिति से आवंटन की गई दुकान का संख्या ले वहां टेंट आदि लगाने लगे।
पटाखा बाजार में छठ पूजा समिति द्वारा इस बात का विशेष ख्याल रखा गया है कि ग्राहकों को कोई दिक्कत न हो और सुरक्षा का मानक भी ठीक-ठाक रहे। प्रत्येक दुकानदार को अपने सामने दो ड्रम पानी, अग्निशमन यंत्र, बालू आदि रखना है। रामलीला मैदान में देर रात तक पटाखा बाजार पूरी तरह से सज गया था।