खाद्य सुरक्षा विभाग (एफ.डी.ए.) को मिली बङी सफलता, कई क्विंटल मिलावटी मिठाईया पकड़ तमसा में डुबोया
अन्जनी राय/यशपाल सिंह
आजमगढ़ : दीपावली का भरपूर फायदा उठाने को व्यापारियों द्वारा जनपद में बाहर से मिस्ठान उत्पाद मंगाने का काम जोरो पर है, ऐसा गुरुवार को खाद्य विभाग की कार्रवाई में देखने को मिला भी। मिलावटी मिठाई की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पिछले तीन दिनों से अभियान चला रहे खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) को गुरुवार को भारी सफलता मिली।
दूसरे जनपद से जिले में बेंचने के लिए लाए गए लगभग तीन कुंतल रसगुल्ला व मिल्क केक बरामद किया गया, जबकि कारोबारी मौका देख फरार हो गया। टीम ने बरामद मिठाई का सर्विलांस नमूना लेते हुए जांच के लिए जनविश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया। बरामद सामानों को तमसा नदी में नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद, बाबूलाल, गुलाबचंद गुप्ता व अमरदेव कुशवाहा शामिल थे।