विदेशी पिस्टल के साथ ज़हरखुरान गिरोह आया पकड़ में
कानपुर. इब्ने हसन जैदी. आज दिनांक 26.10 .2016 रात्रि को पुलिस महानिदेशक रेलवे गोपाल गुप्ता व पुलिस अधिक्षक रेलवे कवीन्द्र प्रताप सिंह (इलाहाबाद) द्वारा चलायें जा रहे अभियान में जी0आर0पी0 कानपुर प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय अपनी टीम के एस0आई0 अशोक कुमार, के साथ ,कांस्टेबल दयाशंकर, एस0आई0 ओम प्रकाश यादवका0 नाहर देव् यादव,राजेश यादव के साथ चेकिंग के दौरान पुल की तरफ रात्रि में समय करीब 10.45 बजे 2 व्यक्ति शातिर लुटेरा व जहरखुरान होने की सुचना पर जहरखुरानी के नशीला पावडर 220 ग्राम व चोरी के 2 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन और एक अदद पिस्टल 32 बोर व 4 जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार शानु उर्फ़ शाहनवाज उर्फ़ बादशाह पुत्र मो0 रहीश निवासी मछरिया थाना नौबस्ता जिला कानपुर और इस्तिखार पुत्र मो0 इस्तियाक निवासी मछरिया थाना नौबस्ता जिला कानपुर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर मेड इन( यू0एस0ए0) दिखने में मुंगेरी प्रतीत होती है और 4 जिन्दा भरी कारतुस बरामद हुआ और 230 ग्राम नशीला पावडर व उपरोक्त लूट की 5 ग्राम की चैन 2500 रु0 नगद के 2 के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में इन्होंने बताया की हमलोग काफी अर्से से ट्रेनों में लूट व जहरखुरानी का अपराध करते हैं हमलोग उन्नाव,कानपुर , इटावा,टुंडला,और लखनऊ इलाहाबाद,के आउटर पर मोबाइल,चैन,बैग छीनने का अपराध करते है और आज शिकार की तलाश में थे की आप लोगो ने पकड़ लिया ।अभी0 के विरुद्ध मु0अ0स0 1595 /16 धारा 21/22 NDPS व मु0अ0स0 1595 /16 धारा 392 का 5 ग्राम सोने की चैन 1276/ 16 का 2500 रु0 नगद बरामद हुआ है । दोनों अभी0 के विरुद्ध जी0आर0पी0 कानपुर में दर्जनोंअभियोग दर्ज है इनको गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।