पाकिस्तान ने किया हाफ़िज़ सईद की संस्था को प्रतिबंधित
करिश्मा अग्रवाल
इस्लामाबाद: पुलवामा आतंकी हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होती अपनी किरकिरी के बाद पाकिस्तान शायद कुछ होश में आने की सोच रहा है। इसी कड़ी में अपनी इज्ज़त बचाने के मद्देनज़र पाकिस्तान में चलने वाली एक नापाक संस्था जो मुम्बई हमले में मास्टर माइंड हाफिज सईद की है को प्रतिबंधित कर दिया है।
पाकिस्तान ने मुबंई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संस्था जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही इससे जुड़े फाउंडेशन फलाह-ए-इंसानियत पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई करने को लेकर लगातार अंतरराष्ट्रीय दबाव बन रहा था। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में इन संगठनों को प्रतिबंध करने का फैसला लिया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि गैरकानूनी करार दिए गए संगठनों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का फैसला बैठक में लिया गया। यह तय किया गया कि गृह मंत्रालय द्वारा जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को गैरकानूनी घोषित किया जाए। इससे पहले गृह मंत्रालय ने दोनों संगठनों को निगरानी सूची में रखा था। अब हाफिज सईद की इन संस्थाओ के प्रतिबंधित होने के बाद हाफिज सईद पाकिस्तान में अपनी संस्था नही चला सकता है। बताते चले कि हाफिज सईद की इस संस्था में लगभग 50 हज़ार वेतनभोगी सदस्य के साथ हजारो की तय्दात में स्वयं सेवक और एम्बुलेंस भी है।