यूरोप में मीज़ाइल तैनात करने पर अमरीका, रूस के निशाने पर होगाः पुतीन
आफ़ताब फ़ारूक़ी
रूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर यूरोप में नए मीज़ाल तैनात हुए तो हम अमरीका को निशाना बनाएंगे।
विलादिमीर पुतिन की यह धमकी अमरीका के उस बयान के बाद आई है जिसमें उसने रूस पर आईएनएफ़ संधि के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह शीतयुद्ध काल की इस संधि से निकल जाएगा। पुतीन ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अपने वार्षिक भाषण में कहा कि रूस नहीं चाहता कि वह यूरोप में मीज़ाइल तैनात करने की पहल करे। उन्होंने कहा कि अगर अमरीका उन्हें विकसित करके यूरोप में तैनात करता है तो यह से अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति को बिगाड़ देगा और रूस के लिए गंभीर ख़तरे पैदा करेगा।
पुतिन ने कहा अमरीका इस बात को लेकर गंभीर नहीं है कि वह मध्यम दूरी परमाणु बल (आईएनएफ़) समझौते से अलग क्यों होना चाहता है? पुतिन ने कहा कि अमरीकी पक्ष को समझौते से अलग होने के एकतरफ़ा निर्णय को थोपने के प्रयास के बजाए इस बारे में ईमानदारी बरतनी चाहिए। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका को ठीक उसी तरह का रास्ता अपनाना चाहिए जैसा उसने बैलिस्टिक मीज़ाइल विरोधी समझौते से वर्ष 2004 में अलग होने के दौरान किया था। उस दौरान वह पूरे खुलेपन और पूरी ईमानदारी के साथ सामान्य ढंग से अलग हुआ था।