एशिया यात्रा के अन्तिम चरण में सऊदी युवराज पहुंचे चीन
आदिल अहमद
पाकिस्तान तथा भारत की यात्रा संपन्न करने के बाद सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान गुरूवार को चीन की राजधानी बीजिंग पहुंचे।
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार चीन, मुहम्मद बिन सलमान की एशिया यात्रा का अन्तिम पड़ाव है। शुक्रवार को सऊदी युवराज सलमान, चीन के राष्ट्रपति ज़ी शिंपिग से भेंटवार्ता करेंगे। वे नई दिल्ली से बीजिंग पहुचे। पाकिस्तान तथा भारत की यात्रा के दौरान इन देशों में कई स्थानों पर उनका विरोध किया गया।
बिन सलमान की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान, क्षेत्र में सऊदी अरब की विनाशकारी नीतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए और प्रदर्शनकारियों ने सऊदी अरब के ख़िलाफ़ नारे लगाए प्रदर्शनकारियों ने सीरिया और इराक़ में तकफ़ीरी आतंकवाद के समर्थन, यमन पर अतिक्रमण और इस्राईल के साथ साज़िश करने के लिए भी आले सऊद शासन का विरोध किया। बहुत से जानकारों का कहना है कि कई आतंकवादी संगठनों को सऊदी अरब का समर्थन प्राप्त है।