रसड़ा मथुरा पी जी कालेज मे बुधवार के दिन गहमागहमी के बीच छात्रसंघ का चुनाव संपन्न हुआ
अखिलेश सैनी
बलिया रसड़ा मथुरा पी जी कालेज मे बुधवार के दिन गहमागहमी के बीच छात्र संघ का चुनाव संपन्न हुआ जहां भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा के कड़े बीच क्षेत्राधिकारी श्री राम उपजिलाधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ चुनाव के बाद चुनाव अधिकारी ने जीते हुए प्रत्याशियों को प्रणाम पत्र के साथ शपथ ग्रहण कराया गया।
मथुरा पीजी कालेज में कुल छात्र छात्राओं की संख्या 1066 थी 724 छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया अबैध मत 41 मतदान हुआ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रकाश भारती 337 मत मिला निकटतम प्रत्याशी रितेश यादव ने 307 प्रकाश भारती ने 28 मत से पराजित किया महामंत्री पद के लिए मनभरन यादव 332 मत ने रोहित कुमार वर्मा 204 मत को 128 मतों से पराजित किया उपाध्यक्ष पद के लिए लवकुश गुप्ता 327 मत अपने निकटतम प्रतिबंधि मनु प्रसाद को 220 मत 107 मत से पराजित किया पुस्तकालय मंत्री सोनू कुमार यादव 310 मत मिला अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बृजेश कुमार वर्मा को 286 मत मिला 24 मत से पराजित किया चुनाव अधिकारी डाक्टर बब्बन प्रसाद ने जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दे कर शपथ ग्रहण कराया इस मौके पर प्रचार्य डॉ दशरथ सिंह डॉक्टर परमात्मा नंद गुप्ता डॉक्टर उर्मिला सिंह डॉ महेंद्र सिंह धनंजय सिंह अनिल सिंह कन्हैया लाल छः आदि लोग मौजूद रहे ।
इनसेट पुलिस अधीक्षक बलिया वैभव कृष्ण मथुरा डिग्री कॉलेज के छात्र संघ चुनाव के लिए क्षेत्राधिकारी हेड कांस्टेबल 18 कांस्टेबल 78 रंग रूट पीएसी के ढेड़ दर्जन लगाये गये थे चुनाव संपन्न होने के बाद उपजिलाधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी श्रीराम सभी पुलिसकर्मियों कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया पुलिस टीम ने जीते हुए प्रत्याशियों को गाड़ी में बैठा कर उनको घर छोड़ने का भी काम किया जिसमें शांति व्यवस्था बनी रहे किसी प्रकार का भगदड़ एवं जुलूस ना निकाल पाए