सार्थक जीवन के लिए विद्याधन से बड़ा कोई धन नही-रविशंकर सिंह ‘‘पप्पू’’
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने कहा कि सरकार के 15 लाख रुपये का लालच छोड़ दीजिए, महनत करके विद्याधन अर्जित कीजिए। जिसे न कोई लूट सकता, न कोई चुरा सकता और न कोई छीन ही सकता है। सार्थक जीवन के लिए विद्याधन से बड़ा कोई धन नही है। यह धन न काला है न सफेद। जीवन में यही काम आयेगा। पूर्वाचल में बलिया के अन्दर भीमपुरा क्षेत्र नकल कराने के मामले में बदनाम हो चुका है।
एमएलसी पप्पू सिंह ने क्षेत्र के ससना बहादुरपुर स्थित फतेबहादुर सिंह शिवशंकर सिंह महाविद्यालय पर शनिवार को महिन्द्रा फाइनेंस कम्पनी द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि मैं भी नकल से ही पास हुआ था और इंजीनियरिंग में दाखिला भी पाकर अगली सीट पर बैठने का काम किया। लेकिन जब अगे्रजी में स्पीच के साथ पढ़ाई शुरु हुयी तो लज्जा वश पिछली सीट पर जाकर बैठना पड़ गया। बच्चों से कहा नकल कराने के मुंह तमाचा मारों और अपनी प्रतिभा को निखारते हुए स्कूल सहित माता-पिता का नाम रोशन करो।
उन्होनें कहा कि पहले हमें अपने देश के आतंकवादी का सफाया करना चाहिए। कुछ गद्दार भी हमारे देश में हैं जो इस तरह का घृणित काम करते है। विशिष्ट अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुल सचिंव संजय कुमार महाविद्यालय की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं से पुरे मन लगाकर पढ़ाई करने की नसीहत देते हुए अच्छे से अच्छे पदों पर आसीन होने की बात कही। कहा कि तरक्की करके इस महाविद्यालय के साथ साथ जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय और जिले का नाम रोशन करे।
समारोह में अतिथियो के द्वारा प्रतिभा सम्मान के रूप में 48 छात्र-छात्राओं को 10-10 हजार का चेक और प्रशस्ति पत्र दिया गया। तथा आकाश सिंह को 11 हजार रूपये स्टूडेंट आफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, राष्ट्र गीत, देशभक्ति गीत गाया गया। छात्राओं ने देशभक्ति झांकी, पुलवामा में हुए सैनिकों पर हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों पर आधारित नाटक, भ्रूण हत्या पर जीवन्त नाटक प्रस्तुत किया। जिसे देख लोग भाव विभोर हो गए। स्वागत गीत कु0 रुपम पाण्डेय ने किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में कालेज प्रबन्धन की ओर से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व् स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया।
समारोह में नारायणदत्त त्रिपाठी, आद्याशंकर यादव, आशुतोष मिश्र, बीएन पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, हीरेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने-अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त एवं संचालन तेज बहादुर ने किया।