खेलकूद व सांस्कृतिक आयोजनो से होता है बालकों की प्रतिभा के विकास-रमेश सिंह
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। विधान सभा क्षेत्र रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह के भाई रमेश सिंह ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि स्कूल में खेलकूद व सांस्कृतिक आयोजनो से बालकों की प्रतिभा के विकास के साथ निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव के प्रांगण में शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गत दिनों हुई खेल प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित और दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य डॉ जेआर मिश्र ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही देश के 44 शहीदों के परिवारों के सहायतार्थ एक लाख रुपये भेजने की घोषणा भी किया। खेल प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, सामान्य ज्ञान में द्वितीय और नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं येलो हाउस ने सामान्य ज्ञान में प्रथम और नृत्य प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि रेड हाउस ने मार्च पास्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान एथलेटिक्स, रिले रेस समेत अनेक स्पर्धा आयोजित की गई।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सिंह और प्रिंसिपल मिश्र ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर शीला मिश्रा, सुशील पांडे, अनिल तिवारी, पाल टाइटस, अमित तिवारी, नीरज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।