बसपा प्रत्याशी फड़ दुकानदारों के साथ मिलकर दर्ज करवाने पहुँचे पार्क प्रशासन के कर्मचारियों पर मुकदमा
आपको बताते चले कि बीते दिन मंगलवार को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे फड़ दुकानदारों को हटवाने के लिए गये गौरीफंटा रेंजर और उनकी टीम पर आक्रोशित फड़ दुकानदारों ने पत्थरो से हमला कर दिया था जिसके कारण पार्क प्रशासन ने तीन पर नामजद और कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया था जिसके कारण अब फड़ दुकानदारों ने भी पार्क प्रशासन पर मुकदमा दर्ज करवाने की माँग कर रहे थे परंतु उनका मुकदमा नही दर्ज किया जा रहा था जिसका पता चलते ही बसपा प्रत्यासी बी के अग्रवाल, बसपा जिला उपाध्यक्ष मोःयासीन,लाल बहादुर प्रधान, विधान सभा जिलाध्यक्ष विक्की गुप्ता सहित वैश्य समाज व व्यापारी नेता रमेश चंद्र गर्ग आदि ने गौरीफंटा पहुँचकर फड़ दुकानदारों और महिलाओं को साथ लेकर गौरीफंटा कोतवाली जाकर धरना प्रदर्शन किया और वन विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाने की तहरीर पुलिस को दी ।काफी मशक्कत करने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उनका मुकदमा दर्ज करने को कहा गया । जिससे फड़ दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ गयी।