समुद्र की गहराईयों से सतह पर लक्ष्य को भेदकर ईरानी जल
आफ़ताब फ़ारूक़ी
ईरानी जल सेना ने क़ादिर नामक पनडुब्बी से सफ़लतापूर्वक क्रूज़ मिसाइल फ़ायर करके, ईरान को दुनिया के उन गिने चुने देशों की पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है, जो समुद्र की गहराई से सतह पर मिसाइल फ़ायर करने की क्षमता रखते हैं।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, रविवार को ईरानी सेना ने पहली बार समुद्र की गहराईयों से सतह पर एक लक्ष्य को निशाना बनाया।
रिपोर्ट के मुताबिक़, क़ादिर पनडुब्बी से फ़ायर किए गए क्रूज़ मिसाइल का दुश्मन के राडार पता नहीं लगा सकते
इसके अलावा, ईरान की दो अन्य पनडुब्बियां तारिक़ और फ़ातेह भी क्रूज़ मिसाइल फ़ायर करने में सक्षम हैं।
विलायत-97 नामक ईरानी जल सेना के वार्षिक युद्ध अभ्यास के तीसरे और अंतिम दिन क़ादिर पनडुब्बी से क्रूज़ मिसाइल फ़ायर करने का सफल परीक्षण किया गया।
हालिया वर्षों में ईरान की जल सेना ने रक्षा उपकरणों और हथियारों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल कर ली है और अब वह दुनिया की प्रमुख शक्तिशाली सेनाओं में से एक है।