ब्लाक पयागपुर में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता रैली !
नूर आलम वारसी
बहराइच : मतदाता बनने तथा मतदान के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड मुख्यालय पयागपुर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी पयागपुर गुलाम सरवर, तहसीलदार शिवध्यान पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी पयागपुर अनूप कुमार सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर विकास खण्ड मुख्यालय से मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में परिषदीय स्कूल नूरपुर के सैकड़ों बच्चों ने ‘जागो मतदाता जागो’, ‘मतदाता सूची में नाम दर्ज कराओं’ जैसे नारे लगाये। रैली भूपगंज बाजार होते हुए पुनः ब्लाक मुख्यालय पर आकर समाप्त हुई।
रैली के समापन अवसर पर उप जिलाधिकारी पयागपुर गुलाम सरवर ने आमजन से अपील की कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वर्तमान समय में संचालित किये जा रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान कर सभी अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें तथा जब भी मतदान का दिन आये तो अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। रैली के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, पंचायत विभाग के कर्मचारी, व्यापार मण्डल पयागपुर व सोशल आडिट संघ के पदाधिकारी सहित अन्य सैकडों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।