नहीं थम रहा डेंगू का कहर, प्रशासन सहित नगर पालिका प्रशासन भी मस्त

फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी) =लखीमपुर सहित अब पूरे जिले में डेंगू अपना कहर भरपा कर रहा है जिधर  नजर दौड़ाये उधर डेंगू की दहशत लोगों में फैलती नजर आ  रही है। परंतु प्रशासन पर इसका कोई खाश  असर नही पड़ता दिखाई दे रहा है। लखनऊ के बहुचर्चित हास्पिटल पी जी आई जैसे अस्पतालो मे डेंगू के पीड़ित मरीजों को भी भर्ती नही लिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार वहाँ बेड खाली नहीं है कहकर मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है कोई कहता है कि मरीजों का जमीनों पर इलाज हो रहा है परंतु  इसका कोई पता नहीं  परंतु इसका हवाला जरूर दिया जा रहा है कि वहाँ लोग अपने मरीजों को लेकर नहीं जाये। इस कारण डेंगू से मरने वालों का सिलसिला बढता ही जा रहा है। ऐसे ही एक पोस्ट सोशल नेटवर्क  पर मृतक के भाई मोहम्मद कैफ जो कि एक साप्ताहिक अखबार का रिपोर्टर है उसने चलाई है जिसमें उसने अपनी बहन सारा हसन की मौत का जिम्मेदार शासन को बताया है  की उसकी  लापरवाही के कारण उसकी बहन की जान गयी है जो कि डेंगू से पीड़ित थी ।जिसका 2 दिन से मायो हॉस्पिटल में आई सी यू मे इलाज चल रहा था ।हालत गंभीर होने पर डॉ ने उसे पीजी आई  रेफेर कर दिया था। लेकिन पी जी आई में एडमिट न करने का कारण मरीज़ की मौत हो गई थी उसका कहना है कि मैंने खुद पी जी आई में मेनेजर और प्रराईवेट सेक्रटरी महेंद्र वर्मा और यहाँ तक हॉस्पिटल के P.R.O आषुतोष सोठि से बात करने की कोशिश की तो उनके P.A ने साफ़ मना कर दिया। कही और जाइये। जिसके कारण उसकी बहन की  मौत हो गई।उसका कहना है कि मैं यह चाहता हूँ कि प्रशासन इस पर गौर करे ।कि उसकी बहन के साथ जैसा हुआ वह और किसी के साथ न हो सके ।उसने अपना नंबर भी दिया है जो कि 9696219521 है।

एक बात समझ नहीं  आती कि जब लखनऊ जैसे शहर में लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है तो फिर छोटे शहरों कस्बों का क्या हाल होगा और गाँव के लोगों का तो पूछो मत ।परंतु प्रशासन अपने आपसी मतभेदों में मस्त है ऐसा लगता है प्रशासन को किसी से कोई मतलब नहीं रह गया है ।उल्लेखनीय है कि लखीमपुर सहित पूरे जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है ,जिसमें हर रोज मौतें हो रही है परंतु अब उसका प्रकोप कस्बों और गाँवो में बढ़ना शुरू हो गया है जिससे लोगों में दहशत फैलती जा रही है ।खीरी में तो डेंगू के प्रकोप से अभी तक लगभग दस से बारह लोगों की म्रत्यू हो चुकी है परंतु अब जब निघासन पलिया रोड स्थित हाॅलीवुड फैशन के मालिक जसविन्दर सिंह (जस्सी)और उनके भाई सुखविन्दर सिंह (सख्खी)के पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई तो यहाँ भी लोगों में दहशत फैली गयी है।
अब बात करते हैं हम नगर पालिका प्रशासन की जो शायद इतना व्यस्त न रहता हो परंतु फिर भी नगर की साफ सफाई कीटनाशक छिड़काव भूल से भी नही करवा रही है मेरे ख्याल से शायद वह भी शासन प्रशासन की तरह किसी बहुत खाश कार्य में व्यस्त हो ।यदि ऐसा ही चलता रहा तो डेंगू का प्रकोप कम होने की बजाय बढ़ता ही जायेगा ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *