केजरीवाल सरकार देगी छात्रो को मुफ्त टेबलेट, खोलेगी दो नये विश्वविद्यालय
आफताब फारुकी
नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार छात्रो को मुफ्त में टेबलेट उपलब्ध करवाएगी। यह टेबलेट कक्षा 11 व 12 के छात्रो को उपलब्ध करवाया जायेगा। दिल्ली की केजरीवाल सरकार का मौजूदा कार्यकाल का आखरी बजट मंगलवार को सरकार के वित्त मंत्री मनीष शिशोदिया ने पेश किया।
मनीष द्वारा पेश बजट 60 हज़ार करोड़ का है। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ पर ज्यादा तरजीह दिया गया है। इस बजट में 16 हज़ार करोड़ केवल शिक्षा के ऊपर सरकार खर्च करेगी। जिसमे दो नये विश्वविद्यालय खोले जायेगे। इस बजट में एलान किया गया है कि कक्षा 11 और 12 के क्षत्रो को मुफ्त में टेबलेट दिया जायेगा।