भारत लौटा वीर विंग कमांडर अभिनन्दन, देखे मौके की तस्वीरे.
अनीला आज़मी
नई दिल्ली : भारतीयों का इंतज़ार ख़त्म हुआ। देश का वीर विंग कमांडर अभिनन्दन भारत वापस आ चूका है। भारत में इस समय आम जनता खुशिया मना रही है। पाकिस्तान ने बाघा बोर्डेर पर अभिनन्दन को भारत के हवाले किया। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान वतन वापस लौटे गए हैं। पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंप दिया है।
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 (F 16) को मार गिराने के बाद वह पाकिस्तान के कब्जे में थे। पाकिस्तान वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन वर्धमान को भारत को सौंपेगा। विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में अटारी बॉर्डर पर हजारों लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर पहुंचे हुए हैं।
बता दें कि भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन वर्धमान अपने मिग-21 विमान से एलओसी के पार चले गए थे। इसी दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था। जिसके बाद से ही वह पाक सेना की गिरफ्त में थे।
पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्धमान को भारत को सौंपा।
बृहस्पतिवार शाम भारतीय वायुसेना ने नयी दिल्ली में कहा कि उसे खुशी है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन कल (शुक्रवार को) घर लौटेंगे और इसे सद्भावना संदेश के रूप में पेश किये जाने को खारिज कर दिया।
साथ ही, इस बात पर जोर दिया कि यह जिनीवा संधि के अनुरूप है। वायुसेना उप प्रमुख एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘ हमें खुशी है कि अभिनंदन कल (शुक्रवार को) छोड़ दिए जायेंगे और हम उनके लौटने को लेकर आशान्वित हैं ।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वायु सेना इसे सद्भावना संदेश के रूप में देखती है, उन्होने कहा कि हम इसे जिनेवा संधि की भावना के अनुरूप देखते हैं।