आजमगढ मे अमर सिंह का फूँका गया पुतला
यशपाल सिंह. आजमगढ़
सपा में मचे घमासान के बीच सपा सुप्रिमों मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ में सोमवार को सपा नेताओं ने अमर सिंह का पुलता फॅूका और उन्हे पार्टी से बाहर निकाले जाने की मांग की। इस दौरान अमर को दलाल बताया गया और पार्टी हित में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी।
समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच सुलह समझौते में सोमवार को सपा के प्रदेश कार्यालय में जहां सपा सुप्रिमों मुलायम सिंह यादव ने अमर सिंह को अपना भाई बताया वही शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अमर का विराेेध करने वाले उनके चरणो की धूल नही है। इन सब के बीच आजमगढ जिले के कलेक्ट्रेट पर सपा नेता अमर सिंह के खिलाफ सड़क पर उतर गये। उन्होंने न केवल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया बल्कि चौराहे पर अमर सिंह का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रकट किया. इस अवसर पर सपा नेता अशोक यादव ने कहा कि अमर सिंह जब से पार्टी में आये तब से लेकर अब तक पार्टी में तहस नहस कर दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव काफी पहले से ही मांग कर रहे थे कि उन्हे पार्टी से बाहर निकाला जाय ताकि पार्टी में सब कुछ ठीक हो सके लेकिन अमर सिंह को पार्टी से नही निकाला गया । उन्होन सपा सुप्रिमों से मांग की कि अमर सिंह को पार्टी से बाहर निकाला जाय