लापता जेएनयू छात्र की बरामदगी न होने को लेकर शिब्ली कालेज के छात्रों ने फूंका जेएनयू प्रशासन का पुतला
अन्जनी राय/यशपाल सिंह
आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल पीजी कालेज के छात्रों ने सोमवार को छात्रनेता शम्स तबरेज के नेतृत्व में प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले तथा जेएनयू के छात्र नजीब अहमद के गायब होने तथा पुलिस-प्रशासन द्वारा आज तक उसकी बरामदगी न किये जाने के विरोध में कालेज के मुख्यगेट पर जेएनयू प्रशासन का पुतला फूंका तथा विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी की।
इस मौके पर छात्रनेताओं ने कहा कि नजीब अहमद ने कहा कि बीते 14 अक्टूबर से गायब है जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। नजीब की मां और बहन जेएनयू प्रशासनिक भवन के सामने बैठी है लेकिन यहां के कुलपति उन दोनों से एक बार भी नहीं मिले, इससे साफ पता चलता है कि कुलपति छात्र नजीब अहमद की कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं। छात्रनेताओं ने जेएनयू के कुलपति को हटाने की मांग की साथ ही कहा कि छात्रों व युवाओं का हमदर्द बताने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अभी तक इस मामले में अपनी हमदर्दी नहीं दिखाये हैं।