आजमगढ़ के समाचर यशपाल सिह के कलम से
तेज रफ्तार कार खङे ट्रक में टकराई, युवती की मौत
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना के कोयलसा निवासी फरहीन सिद्धीकी (20 ) पुत्री परवेज रशीद जो अपनी निजी आल्टो कार जो उसके चाचा तवरेज रशीद पुत्र अब्दुल रशीद चला रहे थे उनकी पुत्री शमरीन (20 ) भी सवार थी । दोनों की बैंक पीओ पद की लखनऊ में परीक्षा थी । अल्टो सुबह 7 बजे जैसे ही रूदौली फैजाबाद पहुंची की चालक को नींद आ गयी जिससे गाड़ी हाईवे पर खड़े ट्रक में टकरा गई जिससे फरहीन सिद्दीकी की मौके पर मौत हो गई। जबकि चचेरी बहन का इलाज आजमगढ़ मुख्यालय स्थित एक निजी हास्पिटल में चल रहा है।
जहर खाने से युवक की मौत
आजमगढ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में शनिवार की शाम अपनी ससुराल पहुंचे 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगल लेने से मौत हो गई। इस मामले में मृतक पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ युवक को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है।
लाठीचार्ज से आक्रोशित लोगों ने प्रतिमा विसर्जन से किया इनकार
आजमगढ : महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान पशु लदे ट्रकों के लिए रास्ता बना रहे पुलिस कर्मियों का विरोध करने पर बात बढ़ी और पुलिस वालों ने विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। लाठी चार्ज के दौरान कई लोग घायल हो गए। इस घटना से आक्रोशित पूजा समितियों ने प्रतिमा विसर्जन करने से इनकार कर दिया। शनिवार की रात हुई इस घटना के बाद प्रशासन की पहल पर रविवार की दोपहर प्रतिमाएं विसर्जित कर दी गई।